Features

टिम डेविड ने 37 गेंदों में शतक लगाकर कई रिकॉर्ड तोड़े

ऑस्ट्रेलिया अब T20I में 200+ रन के लक्ष्य का सबसे ज़्यादा बार पीछा करने वाली टीम बन गई है

अपना पहला T20I शतक लगाने के बाद जश्न मनाते हुए टिम डेविड  Getty Images

टिम डेविड ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेले गए तीसरे T20I में सिर्फ़ 37 गेंदों में 102 रनों की तूफ़ानी पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 16वें ओवर में 215 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। डेविड ने अपनी इस शानदार पारी में कई कीर्तिमान बनाए, आइए उन पर नज़र डालते हैं

Loading ...

6 बार ऑस्ट्रेलिया ने T20I में 200 या उससे ज़्यादा का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया है। यह इस फ़ॉर्मेट में किसी भी टीम द्वारा सबसे ज़्यादा है। भारत और साउथ अफ़्रीका ने पांच-पांच बार ऐसा कारनामा किया है।

वेस्टइंडीज़ अब छह बार 200 से ज़्यादा का स्कोर डिफ़ेंड करने में नाकाम रहा है। T20I में यह रिकॉर्ड है। इससे पहले साउथ अफ़्रीका 5 बार ऐसा कर चुका है।

37 गेंदों में टिम डेविड ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ तीसरे T20I में शतक पूरा किया। T20I में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज़ शतक। इससे पहले जॉश इंग्लिस ने स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ 43 गेंदों में शतक बनाया था।

डेविड ने सिर्फ़ 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक था। इससे पहले यह रिकॉर्ड मार्कस स्टॉयनिस (2022 बनाम श्रीलंका) और ट्रैविस हेड (2024 बनाम स्कॉटलैंड) के नाम था।

 ESPNcricinfo Ltd

11 टिम डेविड ने अपनी नाबाद 102 रन की पारी में लगाए 11 सिक्सर लगाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए T20I में सबसे ज़्यादा छक्के सिर्फ़ एरन फ़िंच (14, बनाम इंग्लैंड, 2013, साउथैम्प्टन) ने लगाए हैं। डेविड ने अपनी पहली 26 गेंदों में ही 10 छक्के जड़ दिए। T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले सिर्फ़ तीन और बल्लेबाज़ हैं।

128* इस मैच में डेविड और मिचेल ओवेन के बीच पांचवें विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी हुई। यह पुरुषों के T20I में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी साझेदारी है । साथ ही पांचवें या उससे नीचे के विकेट के लिए चेज़ में यह साझेदारी भी अब तक की सबसे बड़ी है ।

1 डेविड ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज़ बने जिन्होंने नंबर पांच या नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए T20I में शतक बनाया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के सभी 11 शतक टॉप-4 बल्लेबाज़ों ने लगाए थे।

वे नंबर 5 या नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए सफल रनचेज़ में शतक बनाने वाले सिर्फ़ दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले मार्क चैपमैन ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 2023 में 104* रन बनाए थे।

 ESPNcricinfo Ltd

16.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ के 215 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। 200+ रन चेज़ में यह चौथी सबसे तेज़ पारी (ओवर के लिहाज़ से) है। इससे तेज़ तीनों चेज़ 2025 में ही हुए हैं।

146 - ऑस्ट्रेलिया ने 7वें से 16वें ओवर के बीच 146 रन बनाए। यह इस फेज़ में उनका सबसे ज़्यादा स्कोर है। यह पुरुषों के T20I में किसी भी टीम द्वारा छठा सबसे बड़ा स्कोर है। डेविड ने अकेले इस फेज़ में 94 रन बनाए, जो तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (जहां तक बॉल-बाय-बॉल डेटा उपलब्ध है)।

1 ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ में पहली बार T20I सीरीज़ जीती। उन्होंने 5 मैचों की सीरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियन में तीन T20I सीरीज़ खेली थीं और उनमें से सिर्फ़ दो मैच ही जीते थे।

2 वेस्टइंडीज़ के अब दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी तीन फ़ॉर्मेट में शतक बनाया है। शे होप ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ T20I में अपना पहला शतक जड़कर क्रिस गेल के साथ इस एलीट लिस्ट में जगह बनाई।

102* शे होप ने भी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 102 रनों की पारी खेली। वे T20I में शतक बनाने वाले पहले विकेटकीपर-कप्तान बने। इससे पहले स्कॉट एडवर्ड्स ने 2024 में ओमान के ख़िलाफ़ 99 रन बनाए थे।

Tim DavidMitchell OwenShai HopeChris GayleWest IndiesAustraliaWest Indies vs AustraliaAustralia tour of West Indies