News

वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, अनकैप्ड पोप, टर्नर और टंग को मिली जगह

विश्व कप खेलने वाली टीम से केवल छह खिलाड़ियों का ही हुआ चुनाव

दोनों फ़ॉर्मेट में कप्तान बने रहेंगे जॉस बटलर  Gareth Copley/Getty Images

विश्व कप 2023 के निराशाजनक सफ़र का अंत होने के लगभग 12 घंटों के अंदर ही इंग्लैंड ने दिसंबर में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए एक नई वनडे और टी-20 टीम घोषित की है। 3-9 दिसंबर तक तीन वनडे खेलने के लिए चुनी गई वनडे टीम में विश्व कप खेलने वाली टीम से केवल छह खिलाड़ी ही चुने गए हैं। जॉस बटलर की दोनों फ़ॉर्मेट में कप्तानी बची हुई है।

Loading ...

कई नए चेहरों को मौक़ा मिला है जिसमें ऑली पोप, जॉन टर्नर और जॉश टंग ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब तक वनडे डेब्यू नहीं किया है। 12-21 दिसंबर तक इंग्लैंड की टीम उसी दौरे पर पांच टी-20 मैचों की सीरीज़ भी खेलेगी। वनडे विश्व कप की टीम के सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी मोईन अली ने टी-20 टीम में अपनी जगह बचा ली है। डाविड मलान को इस टीम में जगह नहीं मिली है।

वनडे टीम: जॉस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टली, विल जैक्स, लियम लिविंगस्टन, ऑली पोप, फ़िल साल्ट, जॉश टंग और जॉन टर्नर।

टी-20 टीम: जॉस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोईन अली, गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियम लिविंगस्टन, टिमाल मिल्स, आदिल रशीद, फ़िल साल्ट, जॉश टंग, रीस टॉप्ली, जॉन टर्नर और क्रिस वोक्स

Jos ButtlerOllie PopeJohn TurnerJosh TongueMoeen AliWest IndiesEngland

मैट रोलर ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं। @mroller98