News

बल्‍लेबाज़ों की टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर

नंबर एक बल्लेबाज़ बाबर आज़म से केवल दो अंक पीछे

भारतीय टीम में स्थान पक्का करने के मामले में सूर्यकुमार ने श्रेयस को पीछे छोड़ दिया

भारतीय टीम में स्थान पक्का करने के मामले में सूर्यकुमार ने श्रेयस को पीछे छोड़ दिया

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ तीसरे टी20 में भारत की जीत से जुड़ी तीन अहम बातें

टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की पहली 20 पारियों में धूम मचाते हुए बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर जा पहुंचे हैं। मंगलवार को वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध तीसरे टी20 मैच में 76 रन बनाते हुए अब वह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों की सूची में पाकिस्‍तान के बाबर आज़म (818) से केवल दो अंक पीछे हैं।

Loading ...

कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए सीरीज़ के पहले दो मैच सूर्यकुमार के लिए इतने अच्छे नहीं रहे थे। हालांकि तीसरे मैच में निर्णायक भूमिका निभाते हुए उन्होंने भारत को 165 के कठिन लक्ष्य के काफ़ी पास पहुंचा दिया। इस पारी के चलते वह दो स्थान आगे बढ़ते हुए चौथे से दूसरे नंबर पर चले गए हैं। इससे मोहम्मद रिज़वान और एडन मारक्रम को एक-एक स्थान का नुक़सान हुआ है। वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध भारत को इस सीरीज़ में दो और मैच खेलने है और सूर्यकुमार के पास बाबर को पछाड़ने का बढ़िया मौक़ा है।

पिछले साल टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सूर्यकुमार ने 38.11 की औसत और 175.60 के स्ट्राइक रेट से अब तक 648 रन बनाए हैं। पिछले महीने इंग्लैंड के विरुद्ध ट्रेंट ब्रिज पर 117 रनों की पारी खेलकर उन्होंने रैंकिंग में 44 स्थानों की बड़ी छलांग लगाई।

पाकिस्तानी कप्तान बाबर इस समय तीनों अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप के टॉप तीन में शामिल होने वाले इकलौते बल्लेबाज़ हैं। वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग के शीर्ष पर विराजमान बाबर टेस्ट मैचों में तीसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान का अगला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच अगस्त के अंत में एशिया कप के दौरान आएगा और इस बीच वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में नीचे खिसक सकते हैं।

वहीं भारत के विरुद्ध टी20 सीरीज़ में किफ़ायती गेंदबाज़ी कर रहे अकील हुसैन तीन स्थान आगे बढ़ते हुए गेंदबाज़ों की सूची में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Suryakumar YadavBabar AzamMohammad RizwanAiden MarkramAkeal HoseinPakistanIndiaWest IndiesWest Indies vs IndiaIndia tour of West Indies and United States of America