News

विश्व कप खेलना है तो विलियमसन को सप्ताह में साबित करनी होगी अपनी फ़िटनेस

विलियमसन फ़िलहाल टीम के साथ रहते हुए ही इंग्लैंड में रिहैब कर रहे हैं

एक समय पर ऐसा लगा था कि विलयमसन विश्व कप नहीं खेल पाएं लेकिन अब वह तेज़ी से ठीक से हो रहे हैं  Associated Press

अगर केन विलियनसन को विश्व कप खेलना है तो उन्हें दो सप्ताह के अंदर अपनी फ़िटनेस साबित करनी होगी। आईपीएल के दौरान विलियमसन को एसीएल इंजरी हुई थी। वह इस चोट से अभी तक नहीं उबर पाए हैं। फ़िलहाल वह अपनी टीम के साथ इंग्लैंड में हैं और अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं।

Loading ...

अप्रैल में जब विलियमसन को चोट लगी थी तो माना जा रहा था कि उनके विश्व कप में जगह बनाने की संभावना बेहद कम है, लेकिन हाल के हफ़्तों में उनकी प्रगति उत्साहजनक रही है।

न्यूज़ीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, "हमारे पास विश्व कप की टीम घोषित करने के लिए लगभग दो सप्ताह का समय है। मैं उन्हें फ़िट होने का पूरा मौक़ा दूंगा।"

"वह पूरी तरह से रिहैब मोड में हैं। वह फिर से नेट्स पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और यह देख कर काफ़ी ख़ुशी हो रही है। वह वास्तव में अच्छी प्रगति कर रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें अभी भी बहुत काम करना है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह पूरी तरह से फ़िट हैं।"

ऐसा हो सकता है कि विलियमसन को विश्व कप टीम में शामिल किया जाएगा, भले ही वह विश्व कप के शुरुआती मैचों के लिए तैयार नहीं होंगे। एक अन्य विकल्प यह हो सकता है कि उन्हें रिज़र्व खिलाड़ी एक के रूप में रखा जाए। हालांकि इसके बाद वह किसी खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद ही टीम में शामिल हो सकते हैं।

स्टीड ने कहा, "ऐसी कई चीजे़ें हैं जिन पर हम अभी विचार कर रहे हैं। ऐसी संभावना है कि भले ही केन को विश्व कप टीम में नामित किया गया हो कि वह टूर्नामेंट की शुरुआत में उपलब्ध नहीं होंगे। हम निश्चित रूप से उन्हें विश्व कप टीम में देखना चाहते हैं। साथ ही हम बड़ी तस्वीर पर ध्यान देते हुए यह चाह रहे हैं कि विलियमसन पूरे करियर के लिए फ़िट हो जाएं।"

Kane WilliamsonIndiaNew Zealand tour of England