News

केन विलियमसन विश्व कप के उद्घाटन मुक़ाबले में नहीं खेलेंगे

हालांकि वह वॉर्म-अप मैचों में विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के तौर पर और फिर दूसरे मैच में फ़ील्डिंग भी करेंगे

केन विलियमसन अब लगभग छह महीने से खेल से बाहर रहे हैं  AP

न्यूज़ीलैंड कप्तान केन विलियमसन विश्व कप में इंग्लैंड के विरुद्ध उद्घाटन मुक़ाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। आईपीएल के दौरान घुटने में चोट के चलते उन्हें एसीएल सर्जरी करवानी पड़ी थी और वह उससे अब तक उबर रहे हैं।

शुक्रवार को पाकिस्तान के विरुद्ध वॉर्म-अप मैच में विलियमसन विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के तौर पर खेलेंगे। इसके बाद सोमवार को साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच में वह बल्लेबाज़ी और फ़ील्डिंग दोनों करने की योजना बना रहे हैं।

मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, "हम शुरुआत से ही केन की वापसी को लेकर दीर्घकालिक योजना बना रहे थे। उनका रिहैब अच्छा गया है और अब सवाल है केवल उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के कार्यभार को अच्छे से संभाल पाने की। हम दिन प्रतिदिन के आधार पर उनके स्वास्थ्य को ट्रैक करते रहेंगे और उनके पूरे तैयार होने तक उन पर कोई दबाव नहीं डालेंगे।"

Loading ...

विलियमसन को आईपीएल में एसीएल की चोट लगे लगभग छह महीने हो चुके हैं। अपने रिहैब के दौरान वह इंग्लैंड में न्यूज़ीलैंड साइड के साथ भी जुड़े रहे थे।

इस हफ़्ते भारत के लिए रवाना होने से पहले विलियमसन ने कहा था, "यह बस हर क्षेत्र में प्रगति करने की बात है - रनिंग, फ़ील्डिंग और बीच में बल्ले के साथ भी। भार तो बढ़ता ही जाएगा। लेकिन पिछले कुछ हफ़्तों में यह काफ़ी अच्छे से बढ़ा है। मुझे उम्मीद है यह आगे भी चलेगा। मुझे गेम मोड में ख़ुद को लाना है, जो कुछ समय से नहीं हो पाया है।"

विलियमसन की अनुपस्थिति में टॉम लेथम 5 अक्तूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड की कप्तानी करेंगे। दोनों वॉर्म-अप मैच में भी लेथम ही कप्तान होंगे। विलियमसन कोशिश करेंगे कि 9 अक्तूबर को नीदरलैंडस के ख़िलाफ़ दूसरे मच तक वह फ़िट हो जाएं और टीम की अगुवाई करेंगे।

Kane WilliamsonNew ZealandICC Cricket World Cup Warm-up MatchesICC Cricket World Cup