रेटिंग्स: जाडेजा, कुलदीप और किशन ने बटोरे 10-10 अंक
वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेले गए पहले वनडे में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन का लेखा-जोखा

टेस्ट सीरीज़ को 1-0 से जीतने के बाद, अब भारतीय टीम की नज़र वनडे सीरीज़ पर है। वह इस सीरीज़ को जीतते हुए, वनडे विश्व कप की तैयारियों की साकारात्मक शुरुआत करना चाहेंगे। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ की टीम ने 117 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने पांच विकेट गंवा कर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
क्या सही क्या ग़लत
भारतीय टीम की तरफ़ से उनका सबसे सकारात्मक पक्ष उनकी गेंदबाज़ी रही। तेज़ गेंदबाज़ों ने पहले शुरुआती सफलता दिलाई और फिर बाक़ी का काम स्पिनरों ने कर दिया। हालांकि बल्लेबाज़ी में शुभमन गिल का लगातार असफल होना भारतीय टीम के लिए कहीं से भी अच्छे संकेत नहीं हैं।
रेटिंग्स
इशान किशन, 10: रोहित शर्मा ने आज ओपनिंग न करते हुए किशन को ओपन करने का मौक़ा दिया था और इस मौक़े का फ़ायदा उन्होंने दोनों हाथों से उठाया। उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ अपने ज़्यादातर आक्रामक शॉट का चयन कमज़ोर गेंदों पर किया। इसके बाद जब स्पिनर आए तो उन्होंने काफ़ी सूझ-बूझ के साथ अपनी बल्लेबाज़ी को आगे बढ़ाते हुए अर्धशतक लगाया।
शुभमन गिल, 2: गिल के लिए वेस्टइंडीज़ टूर कहीं से भी अच्छा नहीं गया है। टेस्ट में वह ज़्यादा रन नहीं बना पाए थे और वनडे की जब बारी आई तो वह एक बार फिर से रन नहीं बना पाए। एक छोटे स्कोर का पीछा करते हुए, वह थोड़ा टिक कर खेल सकते थे लेकिन बाहर निकलती गेंद को डिफेंड करने में वह स्लिप पर कैच आउट हो गए।
सूर्यकुमार यादव, 5: स्पिन गेंदबाज़ों का सामना करने से पहले सूर्या काफ़ी सहज दिख रहे थे और आसानी से अपने शॉट लगा रहे थे। हालांकि जैसे ही स्पिन का आगमन हुआ, वह स्वीप लगाते हुए गेंदबाज़ पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उसमें उन्हें क़ामयाबी नहीं मिली।
हार्दिक पंड्या, 8 : पंड्या को नई गेंद सौंपी गई थी और उन्होंने पहला ओवर डाला। पहले उन्होंने अपनी बाहर निकलती गेंदों से बल्लेबाज़ों को परेशान किया और बाद में टीम को पहली सफलता भी दिलाई। हालांकि बल्लेबाज़ी में वह काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से रन आउट हो गए।
रवींद्र जाडेजा, 10: जाडेजा ने आज पहले एक दो ओवर में अपने लेंथ को तलाशने में थोड़ा संघर्ष किया और साथ में कुछ नो बॉल भी फेंके लेकिन एक बार जब वह जम गए तो फिर बल्लेबाज़ों को उनकी स्पिन होती गेंद पर काफ़ी संघर्ष किया। 18वें ओवर में रोवमन पॉवेल और रोमारियो शेफ़र्ड को आउट कर के उन्होंने वेस्टइंडीज़ को पूरी तरह से बैकफ़ुट पर धकेल दिया। साथ ही जब स्पिन गेंदबाज़ों के सामने भारतीय बल्लेबाज़ संघर्ष कर रहे थे तो उन्होंंने महत्वपूर्ण 16 रनों की पारी खेली।
शार्दुल ठाकुर,7: शार्दुल को आज जब गेंद थमाई गई तो पहले ओवर में उन्होंने बिल्कुल दिशाहीन गेंदबाज़ी की और ज़्यादातर गेंद शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंदें फेंकी। लेकिन दूसरे ही ओवर में शार्दुल ने लय पकड़ ली और एक क्रॉस सीम गेंद पर ब्रैंडन किंग को बोल्ड कर दिया। बल्लेबाज़ी में वह कुछ ख़ास नहीं कर पाए।
रोहित शर्मा, 5 : एक छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपने पांच विकेट काफ़ी जल्दी गंवा दिए थे। रोहित छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए और एक स्पिन लेती पिच पर अपनी छोटी पारी से टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
कुलदीप यादव, 10: कुलदीप जब गेंदबाज़ी करने आए तो वेस्टइंडीज़ की टीम पांच विकेट गंवा चुकी था। हालांकि यह बात स्पष्ट हो गई थी कि पिच में स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिलेगी। कुलदीप ने इसका फ़ायदा उठाते हुए काफ़ी सटीक गेंदबाज़ी की और वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों को काफ़ी परेशान किया और सिर्फ़ छह रन देकर चार विकेट झटक लिए।
मुकेश कुमार,8: अपना डेब्यू मैच खेल रहे मुकेश को आज रोहित ने नई गेंद सौंपी और उन्होंने बिल्कुल भी निराश नहीं किया। पहला ओवर मेडेन डालने के बाद उन्होंने विकेट भी निकाला। वह गेंद को स्विंग कराने में सफल हो रहे थे और उन्हें अतिरिक्त उछाल भी मिली।
उमरान मलिक, 5: उमरान को भले ही विकेट न मिले हों लेकिन उन्होंने अपने छोटे से स्पेल में कई बार विकेट लेने वालीं गेंदें डाली और मौके भी बनाए। हालांकि कभी-कभी उनकी तेज़ गति बल्लेबाज़ों के लिए सहायक बन जाती है और आज के मैच में भी वही हुआ।
विराट कोहली, कोई अंक नहीं: विराट ने आज न ही बल्लेबाज़ी की और न ही गेंदबाज़ी। इसी कारण उन्हें कोई अंक नहीं दिया गया।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.