अगले वनडे विश्व कप तक संन्यास नहीं लेंगी चमरी अतापत्तू
अगले वनडे विश्व कप तक संन्यास नहीं लेंगी चमरी अतापत्तू

कई महीनों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के संकेत दे रही श्रीलंकाई कप्तान चमरी अतापत्तू ने एशिया कप फ़ाइनल के बाद कहा कि वह अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप तक राष्ट्रीय टीम के साथ बने रहना चाहती हैं।
34 वर्षीय अतापत्तू पिछले कुछ महीनों से अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर संशय में थीं। वह अपनी टीम की कप्तान हैं और लगभग र्निविवाद रूप से उनकी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी हैं, लेकिन उन्होंने अप्रैल में सोशल मीडिया पर साउथ अफ़्रीका की सीरीज़ को राष्ट्रीय टीम के साथ अपना "अंतिम सीरीज़" बताया था, लेकिन बाद में इस पोस्ट के बारे में उन्होंने ज़्यादा बात नहीं की थी।
फ़ाइनल मैच के बाद जब ब्रॉडकास्ट पर उनसे पूछा गया कि क्या वह वादा करेंगी कि लोग लंबे समय तक उन्हें श्रीलंका की जर्सी में खेलते हुए देखेंगे। उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि मैं अगले वनडे विश्व खेलूंगी।" वनडे विश्व विश्व का शेड्यूड और तारीख़ अब तक जारी नहीं किया गया है लेकिन यह अगला अगले साल यह भारत में आयोजित किया जाएगा।
उनके इस बयान से यह लगभग तय है कि अतापत्तू अगले दो वैश्विक टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रहेंगी। इसी साल बांग्लादेश में अक्तूबर में T20 विश्व कप का आयोजन होगा और अगले साल वनडे विश्व कप का आयोजन होगा।
अतापत्तू ने हालिया एशिया कप में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने फ़ाइनल में 43 गेंदों में 61 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और साथ ही 301 रनों के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। उन्होंने पांच पारियों में ये रन 147 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बनाए। एशिया कप में दूसरी सबसे ज़्यादा रन शेफ़ाली वर्मा ने बनाए। उन्होंने 141 के स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.