महिलाओं के नए FTP में WPL, WBBL और हंड्रेड के आयोजन को लेकर हुए अहम बदलाव
ICC महिला चैंपियनशिप में अब 11 टीमें होंगी, जिसमें ज़िम्बाब्वे को भी शामिल किया गया है, साथ ही एक नई T20 चैंपियंस ट्रॉफ़ी शुरू की गई है

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का आयोजन जनवरी-फ़रवरी में होगा। महिलाओं के नए फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) में द हंड्रेड (अगस्त) और WBBL (नवंबर) के लिए विशेष समय निर्धारित किया गया है, जो 2025-29 के चक्र में लागू होगा।
BCCI द्वारा अपनी प्रतियोगिता को जनवरी-फ़रवरी में शिफ़्ट करने से ऑस्ट्रेलिया का मुख्य घरेलू सीजन अब फ़रवरी-मार्च में आयोजित होगा। इसका मुख्य कारण यह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने WPL के टकराव से बचने का निर्णय लिया है, क्योंकि WPL में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की काफ़ी मांग होती है। 2025 में महिलाओं की ऐशेज़ 12 जनवरी को ODI सीरीज़ के साथ शुरू होगी। इसके बाद कम से कम 2029 तक ऑस्ट्रेलिया कोई घरेलू सीरीज़ जनवरी में आयोजित नहीं करेगा।
2026 में WPL के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करेगी, जिसमें एक टेस्ट, तीन ODI और तीन T20 मैच होंगे। यह उनका पहला प्रमुख दौरा होगा। इस बीच ICC महिला ODI चैंपियनशिप को 11 टीमों तक विस्तारित किया गया है, जिसमें ज़िम्बाब्वे को शामिल किया गया है। ज़िम्बाब्वे की भागीदारी के साथ अब ICC के सभी पूर्ण सदस्य (अफ़गानिस्तान को छोड़कर) इस चैंपियनशिप का हिस्सा हैं।
चैंपियनशिप विस्तार से प्रत्येक टीम अगले तीन सालों में चार टीमों के साथ घरेलू और चार के साथ विदेशी मैच खेलेगी। ज़िम्बाब्वे अपनी पहली सीरीज़ में साउथ अफ़्रीका, वेस्टइंडीज़, आयरलैंड और श्रीलंका की मेज़बानी करेगा और भारत, न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान का दौरा करेगा। भारत और पाकिस्तान केवल वैश्विक टूर्नामेंटों में ही एक-दूसरे के ख़िलाफ़ खेलेंगे।
पांच टेस्ट खेलेगी भारतीय टीम
नए FTP के अनुसार भारतीय टीम इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के साथ घरेलू सीरीज़ खेलेगी। वहीं विदेशी धरती पर उन्हें न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ़्रीका, आयरलैंड और वेस्टइंडीज़ का दौरा करना है। इस साइकिल के दौरा उन्हें कुल पांच टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसमें उन्हें इंग्लैंड, साउथ अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया के भिड़ना है। इस FTP में सबसे ज़्यादा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया (8) की टीम खेलेगी और उसके बाद इंग्लैंड का नंबर आता है, जो छह टेस्ट मैच खेलने वाली हैं।
महिला T20 चैंपियंस ट्रॉफ़ी का होगा आयोजन
ICC ने 2027 में श्रीलंका में महिला T20 चैंपियंस ट्रॉफी की घोषणा की है। इसमें छह टीमें होंगी और कुल 16 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के जुड़ने से महिला कैलेंडर में तीन वैश्विक टूर्नामेंट होंगे, जिसमें LA ओलंपिक्स (अगस्त 2028) और T20 विश्व कप (सितंबर 2028) भी शामिल हैं।
नए चक्र में ICC की कुल महिला सीनियर इवेंट्स की संख्या पांच होगी, जिसमें दो T20 विश्व कप (2026 और 2028), दो ODI विश्व कप (2025 और 2029), और एक चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं। 2029 के 50 ओवर विश्व कप में 10 टीमें 48 मैच खेलेंगी, जबकि 2026 से T20 विश्व कप में 12 टीमें कुल 33 मैच खेलेंगी।
20 साल बाद टेस्ट खेलेगी वेस्टइंडीज़ की महिला टीम
वेस्टइंडीज़ की महिला टीम 20 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेगी, जब मार्च 2026 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एक टेस्ट मैच खेलेगी। इस चक्र में वह इंग्लैंड और साउथ अफ़्रका के ख़िलाफ़ भी टेस्ट खेलेगी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 2026 में विदेशी धरती पर टेस्ट खेलेगी। साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की मेज़बानी भी करेंगे।
साउथ अफ़्रीका की टीम मार्च-अप्रैल 2027 में ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी करेगी। नया FTP 2029 में 50 के ओवर विश्व कप के साथ समाप्त होगा, जिसका स्थल अभी तय नहीं हुआ है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.