तटस्थ देश में हो रहा पहला महिला T20 विश्व कप
UAE में होने वाले पहले महिला T20 विश्व कप से जुड़ीं कुछ प्रमुख जानकारियां

कौन खेल रहा है, कौन सा मैच सबसे बड़ा है और क्या कोई टीम ऑस्ट्रेलिया को चुनौती दे सकती है? महिला T20 विश्व कप से जुड़ी कुछ प्रमुख बातें।
महिला T20 विश्व कप फिर इतनी जल्दी क्यों हो रहा है?
कोरोना के कारण 2022 में निर्धारित T20 विश्व कप 2023 में हुआ था। यह विश्व कप अपने समयानुसार ही हो रहा है।
इस विश्व कप का मेज़बान तो बांग्लादेश था तो फिर UAE में मैच क्यों?
जुलाई-अगस्त में बांग्लादेश में सरकार के ख़िलाफ़ हुई देशव्यापी हिंसा और आंदोलन के कारण ICC को इस विश्व कप को आनन-फानन में UAE भेजना पड़ा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत जैसे देशों की सरकारों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए अपने नागरिकों को बांग्लादेश का दौरा न करने की एडवाइज़री जारी की थी।
लेकिन क्या इस समय UAE में बहुत गर्मी नहीं होगी?
गर्मी तो बहुत होगी, लेकिन साल के इस महीने में यहां पर पहले भी क्रिकेट खेला जाता रहा है। यहां पर अक्तूबर का महीना साल के सबसे ठंडे महीनों में से एक माना जाता है, लेकिन फिर भी यहां दिन में तापमान 35 डिग्री के आस-पास होगा। 2022 का पुरूष T20 एशिया कप यहां पर अगस्त-सितंबर में खेला गया था, वहीं 2021 का पुरूष T20 विश्व कप यहां अक्तूबर-नवंबर के महीने में हुआ था। इस विश्व कप में सात दिन डबल हेडर मैच होने हैं, जिसका मतलब है कि दोपहर के मैचों में टीमों की 'अग्नि-परीक्षा' होगी। आप महिला T20 विश्व कप का पूरा शेड्यूल यहां देख सकते हैं।
तो फिर UAE को ही क्यों चुना गया?
ICC ने भारत को भी मेज़बानी देने की कोशिश की थी, लेकिन भारत ने इसे ठुकरा दिया था, क्योंकि अगले साल महिलाओं का वनडे विश्व कप भी भारत में होना है। मॉनसून के कारण श्रीलंका को चुना नहीं जा सकता था, वहीं ज़िम्बाब्वे ने काफ़ी देर से मेज़बानी की इच्छा ज़ाहिर की थी।
अगर UAE मेज़बान है तो वह महिला T20 विश्व कप में खेल क्यों नहीं रहा है?
मेज़बान अभी भी बांग्लादेश ही है और मेज़बना होने के कारण ही उन्हें महिला T20 विश्व कप का टिकट मिला था। यह तो बस ऐसा है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अपने मैचों की मेज़बानी UAE में करा रहा है। UAE महिला T20 विश्व कप क्वालिफ़ायर टूर्नामेंट के फ़ाइनल में नहीं पहुंच पाया था, इसलिए वह इस महिला T20 विश्व कप का हिस्सा नहीं है।
कुल कितनी टीमें भाग ले रही हैं?
2023 की ही तरह 10 टीमें। पिछले विश्व कप से अब तक बस एक बदलाव है कि आयरलैंड की जगह स्कॉटलैंड ने ले ली है, जो महिला T20 विश्व कप क्वालिफ़ायर टूर्नामेंट में श्रीलंका के साथ फ़ाइनल में पहुंचकर इस विश्व कप के लिए क्वालिफ़ाई किया था। यह स्कॉटलैंड का पहला महिला T20 विश्व कप है।
ग्रुप का फ़ॉर्मैट क्या है?
10 टीमों को पांच-पांच टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें सभी टीमें राउंड-रॉबिन के आधार पर आपस में चार-चार मैच खेलेंगी। हर ग्रुप से दो -दो टीमें सेमीफ़ाइनल के लिए पहुंचेंगी। अगर भारत सेमीफ़ाइनल में पहुंचता है तो वह 17 अक्तूबर को दुबई में होने वाले पहले सेमीफ़ाइनल में खेलेगा। दूसरा सेमीफ़ाइनल 18 अक्तूबर को शारजाह में जबकि फ़ाइनल 20 अक्तूबर को दुबई में होगा। सभी नॉकआउट मैचों को 'रिज़र्व डे' भी दिया गया है।
इस महिला T20 विश्व कप की कुछ और दिलचस्प बातें
- यह किसी भी तटस्थ देश में पहला महिला T20 विश्व कप होगा।
- इस विश्व कप में भाग ले रहीं 10 टीमों में से अभी तक कोई भी दुबई में नहीं खेला है।
- यह 25 सालों में पहली बार होगा कि जब कोई भी पुरूष या महिला भारतीय टीम शारजाह में खेलेगी।
- यह ICC का पहला कोई वैश्विक टूर्नामेंट होगा, जिसमें महिला टीमों को भी पुरूषों के समान पुरस्कार राशि मिलेगी। ICC ने हाल ही में इसकी घोषणा की थी।
क्या ऑस्ट्रेलिया को कोई टीम चुनौती दे पाएगी?
हां, लेकिन ऐसी टीमों को दबाव में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत ने दिखाया है कि वह ऑस्ट्रेलिया पर प्रभुत्व हासिल कर सकते हैं। वहीं इंग्लैंड भी काफ़ी मज़बूत टीम है और उन्होंने इस साल न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराया है। हालांकि श्रीलंका ने उनको उन्हीं के घर में हराकर और फिर भारत को एशिया कप में भी मात देकर दिखाया है कि वे भी कुछ कम नहीं हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया अभी भी इन टीमों से बहुत आगे है।
कौन से मैच सबसे महत्वपूर्ण होंगे?
6 अक्तूबर को होने वाला भारत-पाकिस्तान मुक़ाबला आप कैसे भूल सकते हो? इसके अलावा 8 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड जबकि 13 अक्तूबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुक़ाबला भी दिलचस्प होने वाला है।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.