Features

अंडर-19 महिला विश्व कप: इन पांच खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़र

मलेशिया में अंडर-19 महिला विश्व कप के नवीनतम संस्करण में इन पांच युवा खिलाड़ियों पर नज़र रहेगी

ब्रे एक बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर के रूप में उभरी हैं  Getty Images

महिला अंडर-19 विश्व कप के 2025 के संस्करण में भाग लेने के लिए तैयार कई खिलाड़ी पहले ही अपने खेल के कुछ अनूठे पहलुओं के लिए सुर्खियां बटोर चुके हैं। 18 जनवरी से मलेशिया में शुरू होने वाले टूर्नामेंट के दौरान इन पांच खिलाड़ियों पर हमें ज़रूर नज़र रखनी चाहिए, क्योंकि ये खिलाड़ी टूर्नामेंट में काफ़ी महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं।

Loading ...

काइम्हे ब्रे (ऑस्ट्रेलिया)

ऐलिस पेरी ब्रे की रॉलमॉडल हैं। उन्हीं की तरह ब्रे भी तेज़ गेंदबाज़ी करती हैं और बल्लेबाज़ी में भी माहिर हैं। पिछले साल के अंत में WBBL में शामिल होने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनीं। उस वक़्त उनकी उम्र सिर्फ़ 15 साल की थी। उसी दिन उन्होंने डिएंड्रा डॉटिन को आउट करके और फिर सिडनी सिक्सर्स के लिए विजयी रन बनाकर इस अवसर का जश्न मनाया था।

वह 2024 में न्यू साउथ वेल्स अंडर-18 प्रतियोगिता में लगभग 1000 रन बनाकर सुर्खियों में आई थीं, जिसमें फ़ाइनल में दोहरा शतक भी शामिल था। पिछले सितंबर में उन्होंने त्रिकोणीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की टीम में पदार्पण किया, जहां उन्होंने 84 रन बनाए और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 20 रन देकर 4 विकेट लिए।

ब्रे ने 14 साल की उम्र में इंडोनेशिया में AFC महिला अंडर-17 चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया की जूनियर फुटबॉल टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है।

कॉर्टीन-कोलमैन ने पिछले कुछ महीनों में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है  Getty Images

टिली कॉर्टीन-कोलमैन (इंग्लैंड)

इस बाएं हाथ की स्पिनर ने 16 साल की उम्र में अपने पहले द हंड्रेड टूर्नामेंट में मेग लानिंग को आउट किया था। इंग्लैंड की कॉर्टीन-कोलमैन घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली शुरुआत के बाद नज़र में आई हैं, जहां उन्होंने साउथ ईस्ट स्टार्स के लिए चार गेंदों में चार विकेट लिए थे।

इसके बाद उन्होंने 2024 में राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने आठ मैचों में नौ विकेट लिए और साउथ ईस्ट स्टार्स उपविजेता रही। पिछले साल श्रीलंका में इंग्लैंड अंडर-19 का प्रतिनिधित्व करते हुए, कॉर्टीन-कोलमैन ने बहुमूल्य अनुभव प्राप्त कर लिया है।

निकी प्रसाद कीप कप्तानी में हाल ही में भारत ने अंडर 19 एशिया कप का ख़िताब जीता था  ICC via Getty Images

निकी प्रसाद (भारत)

2021 में 15 साल की उम्र में प्रसाद ने बेंगलुरु के एक क्लब टूर्नामेंट में दीप्ति शर्मा के ख़िलाफ़ गगनचुंबी छक्के मारे और शहर के क्रिकेट हलकों में उनके बारे में चर्चा होने लगी। वह 2023 में इस विश्व कप के उद्घाटन संस्करण में खेलने की दौड़ में थी। पिछले 18 महीनों में प्रसाद ने पावर-हिटिंग सत्रों के साथ-साथ अपनी फ़िटनेस दिनचर्या में बदलाव किया है। 2025 में वह भारत का नेतृत्व करेंगी। वह मौजूदा भारतीय टीम के पांच खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें WPL नीलामी में चुना गया है। प्रसाद लानिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगी।

मेसी साउथ अफ़्रीका के राष्ट्रीय टीम की तरफ़ से दो T20I खेल चुकी हैं  Cricket South Africa

कराबो मेसो (साउथ अफ़्रीका)

अपने दूसरे अंडर-19 विश्व कप में खेलने के लिए तैयार मेसो को साउथ अफ़्रीका में मौजूदा विकेटकीपर सिनालो जाफ़्ता के स्वाभाविक उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता है।मेसो एक खेल पृष्ठभूमि वाले परिवार से आती हैं। उनकी मां नेटबॉल खेलती थीं और उनके पिता सॉफ़्टबॉल खेलते थे। क्रिकेट में खेलने ने से पहले मेसो ने अपनी शुरुआत एक बेहतरीन ट्रैक-एंड-फ़ील्ड एथलीट के रूप में की थी। उन्होंने पिछले अप्रैल में श्रीलंका के ख़िलाफ़ घरेलू श्रृंखला उन्हें भी राष्ट्रीय टीम में शामिल होने का मौक़ा दिया गया था। टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में उनके आठ शिकार और शानदार विकेकीपिंग की काफ़ी तारीफ़ की गई थी।

लिमांसा तिलकरत्ने (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान की बेटी, मेलबर्न में पली-बढ़ी ऑस्ट्रेलियाई नागरिक लिमांसा दिवंगत शेन वार्न की तरह लेगस्पिनर बनना चाहती हैं। 2021 में वह 12 साल की उम्र में प्रीमियर स्तर पर खेलने वाली सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेटर बनी थीं। तब उन्हें क्रिकेट विक्टोरिया की अंडर-16 टीम के लिए चुना गया था। वह वर्तमान में मेलबर्न क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व करती हैं।

लिमांसा की ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीयता ने श्रीलंकाई क्रिकेट हलकों में बहस का कारण बना दिया है, लेकिन चयनकर्ता उनकी हरफ़नमौला क्षमताओं का हवाला देते हुए, उन्हें चुनने के अपने फै़सले पर अड़े हुए हैं - वह लेगस्पिनर होने के अलावा बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी भी करती हैं।

Caoimhe BrayTilly Corteen-ColemanNiki PrasadKarabo MesoLimansa ThilakarathnaSri Lanka WomenSouth Africa WomenIndia WomenEngland Women