News

गयाना में 6 से 17 सितंबर तक खेला जाएगा महिला CPL

पहले तीन सीज़न की तरह ही इस बार भी तीन टीमें - एमज़ॉन वॉरियर्स, नाइट राइडर्स और रॉयल्स हिस्सा लेंगी

Barbados Royals मौजूदा चैंपियन है  Getty Images

6 सितंबर से महिला कैरिबियाई प्रीमियर लीग (WCPL) का चौथा सीज़न गयाना में खेला जाएगा जिसका पहला मैच 6 सितंबर को होगा। वहीं फ़ाइनल मुक़ाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।

Loading ...

सभी सात मुक़ाबले प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जाएंगे। गयाना की होम टीम गयाना एमज़ॉन वॉरियर्स के अलावा ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और बारबेडोस रॉयल्स इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। सभी टीमें एक दूसरे के ख़िलाफ़ दो मैच खेलते हुए कुल चार लीग मैच खेलेंगी।

छह लीग मुक़ाबले 11 दिनं के अंतराल पर खेले जाएंगे। सभी दोपहर के मुक़ाबले होंगे। चार मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे, दो मैच तीन बजे और एक चार बजे शुरू होगा। 16 सितंबर को अंतिम लीग मैच खेला जाएगा और इसके ठीक अगले दिन ही फ़ाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा।

WCPL की अब तक की सबसे सफल टीम रॉयल्स रही है जिन्होंने पहले सीज़न को उपविजेता के तौर पर समाप्त किया था और इसके बाद उन्होंने लगातार दो सीज़न जीते। नाइट राइडर्स ने 2022 में हुआ पहला सीज़न जीता था और 2024 में उन्हें फ़ाइनल में हार मिली।

हेली मैथ्यूज़ (रॉयल्स) टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ होने के साथ सर्वाधिक 23 विकेट लेने वाली गेंदबाज़ भी हैं।

WCPL 2025 का कार्यक्रम

  • 6 सितंबर - GAW बनाम TKR, 2 pm
  • 7 सितंबर - GAW बनाम BR, 3 pm
  • 10 सितंबर - TKR बनाम BR, 2 pm
  • 13 सितंबर - TKR बनाम GAW, 4 pm
  • 14 सितंबर - BR बनाम GAW, 2 pm
  • 16 सितंबर - BR बनाम TKR, 3 pm
  • 17 सितंबर - फ़ाइनल, 2 pm