महिला T20 वर्ल्ड कप दल में बांग्लादेश ने किए पांच बड़े बदलाव
अनुभवी खिलाड़ी रुमाना अहमद को नहीं मिली जगह

आगामी महिला T20 वर्ल्ड कप की चयनित टीम में बांग्लादेश ने हाल ही में हुए एशिया कप की तुलना में पांच बड़े बदलाव किए हैं। दल में अनुभवी खिलाड़ियों को जगह दी गई है लेकिन ऑलराउंड खिलाड़ी रुमाना अहमद को जगह नहीं मिली है। दल में शोभना मोस्तारी, साथी रानी, फ़ाहिमा ख़ातून, दिशा बिस्वास की वापसी हुई है जबकि अनकैप्ड खिलाड़ी ताज नेहर को भी शामिल किया गया है।
फ़ाहिमा को महिला नेशनल क्रिकेट लीग (NCL) T20 प्रतिस्पर्धा में अच्छे प्रदर्शन का परिणाम मिला है। वहीं पिछले साल पांच T20I खेले चुकीं साथी ने भी NCL में 151.06 के स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए थे। वह टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ थीं।
ताज और दिशा दोनों ही अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। ताज दाएं हाथ की बल्लेबाज़ हैं, जबकि दिशा तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर हैं। वहीं 87 T20I खेल चुकीं रुमाना NCL में सिर्फ़ 55 रन ही बना पाईं। अन्य चार खिलाड़ी जिन्हें वर्ल्ड कप दल में जगह नहीं मिली, उनमें रुब्या हैदर, शोरिफ़ा ख़ातून, सबिकुन नाहर और इश्मा तंजीम का नाम शामिल है।
फ़ाहिमा और जहानारा आलम दो ऐसी खिलाड़ी हैं, जो 2014 का T20 वर्ल्ड कप भी खेल चुकी हैं। इनके अलावा मारुफ़ा अख़्तर सहित अन्य खिलाड़ी भी इससे पहले T20 वर्ल्ड कप खेल चुकी हैं।
अंदर : शोबना मोस्तारी, फ़ाहिमा ख़ातून, ताज नेहर, साथी रानी, दिशा बिस्वास
बाहर : रुमाना अहमद, रुब्या हैदर, शोरिफ़ा ख़ातून, सबिकुन नाह, इश्मा तंज़ीम
बांग्लादेश का दल : निगार सुल्ताना (कप्तान), नाहिदा अख़्तर, मुर्शिदा ख़ातून, शोरना अख़्तर, ऋतु मोनी, सोबना मोस्तारी, राबेया ख़ान, सुल्ताना ख़ातून, फ़ाहिमा ख़ातून, मारुफ़ा अख़्तर, जहानारा आलम, दिलारा अख़्तर, ताज नेहर, साथी रानी, दिशा बिस्वास, शोभना मोस्तारी
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.