News

6 अक्तूबर को होगा भारत-पाकिस्‍तान का टी20 महिला विश्‍व कप मुक़ाबला

इंग्‍लैंड और साउथ अफ़्रीका के बीच 3 अक्‍तूबर को सिलहट में खेला जाएगा उद्घाटन मैच

टी20 विश्व कप ट्रॉफ़ी के साथ ऑस्ट्रेलिया  ICC/Getty Images

महिला टी20 विश्व कप 2024 का ओपनिंग मुक़ाबाला 3 अक्‍तूबर को इंग्‍लैंड और साउथ अफ़्रीका के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का शेड्यूल रविवार को जारी किया गया। मेज़बान बांग्‍लादेश भी टूर्नामेंट के पहले दिन ढाका में किसी क्‍वालिफ़ायर में से एक से खेलेगा।

Loading ...

मौजूदा चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया का एक क्‍वा‍लाफ़ायर से मैच 4 अक्‍तूबर को सिलहट में होगा। वहीं भारत और पाकिस्‍तान के बीच 6 अक्‍तूबर को सिलहट में मुक़ाबला खेला जाएगा।

ऑस्‍ट्रेलिया, भारत, न्‍यूज़ीलैंड और पाकिस्‍तान को ग्रुप ए में एक क्‍वालिफ़ायर के साथ रखा गया है, वहीं ग्रुप बी में साउथ अफ़्रीका, इंग्‍लैंड, वेस्‍टइंडीज़ और बांग्‍लादेश, सहित अन्‍य क्‍वालिफ़ायर को रखा गया है।

ग्रुप ए के मैच सिलहट में खेले जाएंगे, जबकि ग्रुप बी के मैच ढाका में होंगे।

बांग्‍लादेश की मेज़बानी में होने वाला यह टूर्नामेंट 3 अक्‍तूबर को शुरू होगा और फ़ाइनल 20 अक्‍तूबर को ढाका में खेला जाएगा। सेमीफ़ाइनल 17 अक्‍तूबर को सिलहट और 18 अक्‍तूबर को ढाका में खेला जाएगा।

23 मैच ढाका और सिलहट में खेले जाएंगे। बांग्‍लादेश दूसरी बार महिला टी20 विश्‍व कप की मेज़बानी कर रहा है।

ऑस्‍ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन हैं, 2023 टी20 विश्‍व कप फ़ाइनल में केपटाउन में उन्‍होंने साउथ अफ़्रीका को हराया था।

महिला टी20 विश्‍व कप के दो बचे हुए स्‍थान रविवार को भरे जाएंगे, जब श्रीलंका, यूएई, स्‍कॉटलैंड और आयरलैंड के बीच सेमीफ़ाइनल से निकलेंगे।

ICC Women's T20 World Cup