News

विश्व कप दल में सैमसन, प्रसिद्ध और तिलक को जगह नहीं

किशन और राहुल को मिली जगह, सूर्यकुमार भी 15 सदस्यीय दल में शामिल

केएल राहुल ने इस साल मार्च में आख़िरी बार वनडे मैच खेला था  BCCI

भारत ने विश्व कप 15 सदस्यीय दल में विकेटकीपर बल्लेबाज़ों केएल राहुल और इशान किशन को शामिल किया है, जबकि संजू सैमसन अब इस होड़ से बाहर हैं।

Loading ...

राहुल ने अपना अंतिम वनडे इस साल मार्च में खेला था। आईपीएल 2023 के दौरान उन्हें चोट लगी थी और उन्हें सर्ज़री से गुजरना पड़ा। वह भारत के एशिया कप के दल में शामिल हैं, लेकिन रिहैबलिटेशन के कारण उन्हें एहतियातन शुरुआती ग्रुप मैचों से बाहर रखा गया है। उनका यह चयन बताता है कि विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में वह टीम प्रबंधन की पहली पसंद हैं।

एशिया कप दल में शामिल 17 सदस्यीय सदस्यों में से तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा भी विश्व कप दल में जगह नहीं बना पाए हैं। सैमसन भी रिज़र्व के रूप में एशिया कप दल में शामिल थे, लेकिन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ इशान किशन की 82 रन की पारी ने उनके शामिल होने की सभी संभावनाओं को ध्वस्त कर दिया। हालांकि सूर्यकुमार यादव अपना जगह बचाने में क़ामयाब हुए हैं। वह टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज़ के रूप में शामिल होंगे।

विश्व कप के लिए 5 सितंबर तक टीम की घोषणा करनी है, जबकि 28 सितंबर तक इसमें बदलाव किए जा सकते हैं। इसके बाद बदलाव करने के लिए टीमों को आईसीसी की मंज़ूरी की ज़रूरत होगी।

विश्व कप के लिए भारतीय दल: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह

KL RahulSanju SamsonIshan KishanIndiaICC Cricket World CupAsia Cup