विलियमसन के लिए विश्व कप खेलना एक "कठिन चुनौती" से कम नहीं
न्यूज़ीलैंड के सीमित ओवर कप्तान का मानना है कि सितंबर में बांग्लादेश दौरे पर भी वापसी करना जल्दबाज़ी होगा

न्यूज़ीलैंड के सीमित ओवर कप्तान केन विलियमसन ने माना है कि अक्तूबर से भारत में होनेवाले विश्व कप में हिस्सा लेना उनके लिए एक "कठिन चुनौती" है। हालांकि अप्रैल में अपने दाएं घुटने पर एसीएल की सर्जरी करवाने के बाद चोट से उबरते हुए विलियमसन "छोटे लक्ष्यों" को हासिल करने के बारे में आशावादी हैं।
बे ओवल में पत्रकारों से बात करते हुए विलियमसन ने कहा, "विश्व कप में होना हमेशा एक ख़ास एहसास होता है। हालांकि वापसी को अंजाम देने की तारीख़ को लेकर अभी मैं सिर्फ़ अंदाज़ा ही लगा सकता हूं। अभी काफ़ी मेहनत बची है और मैं बस फ़िज़ियो, स्पोर्ट स्टाफ़ और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के दिए कार्यक्रम को फ़ॉलो कर रहा हूं। यह कठिन रास्ता है, क्योंकि कुछ दिन बढ़िया जाते हैं लेकिन फिर कुछ दिन उतने अच्छे नहीं।"
विश्व कप तक अपन चोटों से पूरी तरह उबरने की संभावना पर विलियमसन ने कहा, "संभावनाएं तो कम ही हैं और यह एक कठिन चुनौती है। लेकिन ऐसी चीज़ [विश्व कप] आप को प्रेरित करती है और रोज़ आप ख़ुद में कुछ सुधार देखने की कोशिश करते है।"
प्रेस से यह बातचीत विलियमसन की 10 दिनों में पहली सार्वजानिक झलक थी। उन्होंने 1 अगस्त को एक वीडियो जारी की थी जिसमें वह नेट्स में थ्रोडाउन लेते दिखे थे। विलियमसन ने अब तक बल्लेबाज़ी करना शुरू नहीं किया है लेकिन वह इंग्लैंड में टी20 और वनडे मैचों के दौरान टीम के साथ जुड़े रहेंगे और अपने रिहैब को जारी रखेंगे। अपने उपचार को लेकर उन्होंने कहा, "मैं उसी रास्ते पर हूं जहां रोज़ थोड़ा सुधार हो रहा है और छोटे लक्ष्यों के साथ मैं दौड़ने के लिए तैयारी की ओर अग्रसर हूं। अपने पैर पर वज़न देकर, नेट सेशन में थोड़ा और शामिल होना, सब अच्छा लग रहा है। [घुटनों में] पहले से ज़्यादा अधिक मूवमेंट तो है ही और यही सबसे बड़ी चीज़ है। अगर ताक़त और मूवमेंट लौट आए तो सबसे बेहतर बात होगी। लेकिन यह प्रक्रिया थोड़ा धीमा है और धीरज की ज़रूरत है।"
विलियमसन ने यह भी माना कि सितंबर में बांग्लादेश में तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के लिए लौटना शायद थोड़ी जल्दबाज़ी हो। उन्होंने कहा, "यह एक पेचीदा सवाल है। आप ताक़त, मूवमेंट, आत्मविश्वास पर कितना भी काम कर लें, चोट का ठीक होना एक अलग ही बात है। ऐसे में वह [बांग्लादेश दौरे में वापसी] जल्दबाज़ी होगी।"
विलियमसन के अनुसार वह नेट्स में गेंदबाज़ी का सामना करने से बहुत दूर नहीं हैं। उन्होंने कहा, "थ्रो का सामना करते हुए शरीर के पोज़िशन को लेकर सोचना पड़ रहा है। पहले कभी स्पिन के विरुद्ध, या वेरिएशन के सामने मूवमेंट को लेकर ध्यान नहीं देना पड़ता था। अब आप इन्हीं चीज़ों को सोच कर अपनी तीव्रता को बढ़ाने पर कैसे सामना कर सकते हैं, आप यह सोचते हैं। लेकिन निरंतर बेहतरी हो रही है और उम्मीद है मैं बहुत दूर नहीं हूं।"
इंग्लैंड में न्यूज़ीलैंड 25 अगस्त और 27 अगस्त को दो अभ्यास मैच खेलेगा और फिर 30 अगस्त और 5 सितंबर के बीच टी20आई और 8 से 15 सितंबर तक वनडे मैच खेलेगा। विलियमसन ने कहा, "टीम ने वैसे भी कुछ समय से एक साथ वक़्त नहीं गुज़ारा है। इस दौरे के बाद बांग्लादेश में सीरीज़ है और फिर सीधा विश्व कप। ऐसे में खिलाड़ियों के साथ रहते हुए अपने रिहैब और अभ्यास को जारी रखना अच्छा होगा।"
आशीष पंत ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के भाषा लीड देबायन सेन ने किया है
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.