News

न्यूज़ीलैंड विश्व कप दल का हिस्सा होंगे केन विलियमसन

क्रिकेट बोर्ड और कोच दोनों ने की पुष्टि, दल का चयन 11 सितंबर को

केन विलियमसन फ़िलहाल न्यूज़ीलैंड टीम के साथ इंग्लैंड में हैं और रिहैब कर रहे हैं  Getty Images

न्यूज़ीलैंड के वनडे कप्तान केन विलियमसन विश्व कप में खेलते हुए दिखाई देंगे। वह घुटने की चोट से उबर रहे हैं और फ़िलहाल न्यूज़ीलैंड दल के साथ इंग्लैंड में हैं।

Loading ...

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "विलियमसन को यह चोट मार्च में आईपीएल के दौरान लगी थी और वह अक्तूबर में होने वाले टूर्नामेंट से पहले निश्चित रूप से ठीक जाएंगे। वह तेज़ी से इससे उबर रहे हैं।"

इससे पहले कोच गैरी स्टीड ने कहा था कि विश्व कप के लिए विलियमसन के पास अपनी फ़िटनेस साबित करने के लिए दो सप्ताह था और उन्होंने इसे जबरदस्त तरीके से भुनाया।

विश्व कप के लिए 15-सदस्यीय न्यूज़ीलैंड दल का चयन 11 सितंबर को ऑकलैंड में होगा। आपको बता दें कि विलियमसन को यह चोट आईपीएल 2023 के पहले मैच के दौरान गुजरात टाइटंस की तरफ़ से बाउंड्री पर फ़ील्डिंग करते वक़्त लगी थी। वह इसके तुरंत बाद घर लौट आए थे और जून में उनकी सर्जरी हुई।

Kane WilliamsonGary SteadNew ZealandICC Cricket World Cup