विश्व कप के कार्यक्रम में बदलाव चाहता है पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ होने वाले मैच के वेन्यू को आपस में बदलने का है प्रस्ताव

विश्व कप के दौरान पाकिस्तान ने चेन्नई और बेंगलुरु के अपने मैचों को बदलने का अनुरोध किया है। पाकिस्तान को 20 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बेंगलुरु में और 23 अक्तूबर को अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ चेन्नई में मैच खेलना था। लेकिन वे अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ बेंगलुरू में और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चेन्नई में खेलना चाहते हैं।
हालांकि पीसीबी ने इस अनुरोध के पीछे कोई विशेष कारण नहीं बताया है, लेकिन ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो समझता है कि पाकिस्तान ऐसा इसलिए चाहता है कि वे इन दोनों मैचों में 'फ़ेवरिट' बना रहे। पीसीबी के आंतरिक पत्राचार से यह जानकारी मिली है।
हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि आईसीसी ने पीसीबी के इस प्रस्ताव पर अब तक कोई प्रतिक्रिया दी है या नहीं। पाकिस्तान को विश्व कप से पहले अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच खेलना है, लेकिन वे चाहते हैं कि उनका अभ्यास मैच साउथ अफ़्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड या ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हो।
सामन्यतया, सुरक्षा कारणों से किसी आईसीसी इवेंट का वेन्यू बदला जाता है। उदाहरण के लिए 2016 के टी20 विश्व कप के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच धर्मशाला में होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया था। हालांकि पीसीबी के आंतरिक पत्राचार में किसी भी सुरक्षा कारण का ज़िक्र नहीं है।
पाकिस्तान चाहता है कि 15 अक्तूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच का वेन्यू (अहमदाबाद) भी बदला जाए, लेकिन उन्हें यह भी पता है कि ऐसा संभव नहीं।
पीसीबी के आंतरिक पत्राचार में कहा गया है, "लखनऊ हमारे लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर कोई तीसरा बदलाव होता है तो हम चेन्नई में होने वाले इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच को लखनऊ में स्थानांतरित कराना चाहेंगे।" इससे पहले पीसीबी के अंतरिम अध्यक्ष नजम सेठी ने अपना पद छोड़ने से पहले कहा था, "हम आईसीसी द्वारा दिए गए प्रस्तावित शेड्यूल को स्वीकार या अस्वीकार नहीं कर सकते। यह निर्णय लेना हमारी सरकार का काम है।"
ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई विश्व कप शुरु होने से ठीक 100 दिन पहले 27 जून को टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर सकता है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.