News

एंजेलो मैथ्‍यूज़ को विश्‍व कप क्‍वालीफ़ायर में जगह नहीं, दिमुथ करुणारत्‍ना ने बनाई जगह

तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना और लेग स्पिनर दुशन हेमंता को मिली टीम में जगह

एंजेलो मैथ्‍यूज़ का अब वनडे टीम में जगह बनाना मुश्किल  AFP via Getty Images

इस महीने के अंत में ज़‍िम्‍बाब्‍वे में होने वाले वनडे विश्‍व कप क्‍वालीफ़ायर के लिए चुनी गई श्रीलंकाई टीम में वरिष्‍ठ ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्‍यूज़ को नहीं चुना गया है। ऐसे में उनका वनडे करियर ख़त्‍म माना जा रहा है।

Loading ...

इस साल की शुरुआत में मैथ्‍यूज़ को श्रीलंका के न्‍यूज़ीलैंड दौरे पर चुनी गई टीम में वनडे टीम में चुना गया था, इससे पहले वह दो सालों तक टीम से बार रहे थे। इस फ़ैसला ने 36 वर्षीय खिलाड़ी को विश्‍व कप में खेलने की उम्‍मीद दी थी। लेकिन वापसी में उन्‍होंने 18, 0 और 12 के स्‍कोर किए। इसके बाद उन्‍हें अफ़ग़ानिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ दूसरे वनडे में अंतिम 11 में नहीं चुना गया था ।

सदीरा समाराविक्रमा को मैथ्‍यूज़ की जगह उस मैच में चुना गया था और उन्‍होंने 44 रन बना दिए। इसके बाद उन्‍हें तीसरे वनडे में भी खिलाया गया लेकिन उनकी बल्‍लेबाज़ी नहीं आई। ऐसे में 221 वनडे खेलने वाले मैथ्‍यूज के अब वनडे टीम में चुने जाने की उम्‍मीद कम ही है।

उनके साथ दिमुथ करुणारत्‍ना को भी अफ़ग़ानिस्‍तान सीरीज़ में चुना गया था, जहां चयनकर्ता विश्‍व कप के साल में अनुभव पर फ़ोकस करना चाहते थे। लेकिन दिमुथ का विश्‍व कप क्‍वालीफ़ायर में चुना मतलब है कि वह अभी भी चयनकर्ताओं के दिमाग़ में हैं। अफ़ग़ानिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ तीन मैचों की घरेलू सीरीज़ में 2-1 से जीत में करुणारत्‍ना ने लगातार दो अर्धशतक लगाए थे।

बल्‍लेबाज़ी यूनिट में कप्‍तान दसून शनका के साथ कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, चरिथ असलंका, धनंजय डीसिल्‍वा और समाराविक्रमा को चुना गया है।

चमिका करुणारत्‍ना के साथ शनका और वनिंदु हसरंगा ऑलराउंडरों की भूमिका निभाएंगे, जबकि हसरंगा के साथ महीश थीक्षणा और दुशन हेमंता स्पिनरों की भूमिका निभाएंगे।

हेमंता को उनकी मेडन कैप अफ़ग़ानिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ पहले वनडे में मिली थी, जब हसरंगा चोटिल हो गए थे। हालांकि अगले दो मैचों में हसरंगा की वापसी के बाद उन्‍हें बाहर बैठना पड़ा। उनको हसरंगा के कवर के तौर पर चुना गया है।

तेज़ गेंदबाज़ी में दुश्‍मांता चमीरा को भी चुना गया है, जिन्‍होंने दस महीने बाद अफ़ग़ानिस्‍तान सीरीज़ से वापसी की थी। इसके अलावा लाह‍िरू कुमारा को भी चुना गया है।

युवा तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना भी शामिल हैं, जिन्‍होंने पिछले महीने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्‍हें पिछले सप्‍ताह वनडे कैप मिली।

श्रीलंका को अपना क्‍वालीफ़ायर दौर का पहला मैच 19 जून को यूएई के ख़‍िलाफ़ बुलावायो में खेलना है, इससे पहले वे तीन वार्म अप मैच खेलेंगे।

श्रीलंका का दल: दसून शनका (कप्‍तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्‍ना, धनंजय डीसिल्‍वा, चरिथ असलंका, सदीरा समाराविक्रमा, चमिका करुणारत्‍ना, दुशन हेमंता, वनिंदु हसरंगा, लाहिरू कुमारा, दुश्‍मांता चमीरा, कसुन रजिता, मथीशा पथिराना, महीश थीक्षणा।

Angelo MathewsSadeera SamarawickramaDimuth KarunaratneDushan HemanthaMatheesha PathiranaSri LankaICC Cricket World Cup Qualifier