News

WPL 2025 की नीलामी में डॉटिन, राणा और नाइट पर होंगी नज़रें

पांच टीमों में कुल 19 स्थान रिक्त हैं और नीलामी में 120 खिलाड़ियों का नाम शामिल होगा

Sneh Rana नीलामी का हिस्सा होने वाली प्रमुख खिलाड़ियों में एक हैं  BCCI

पिछले महीने WPL की टीमों द्वारा रिलीज़/रिटेंशन सूची जारी किए जाने के बाद 15 दिसंबर को बेंगलुरु में आयोजित होने वाली नीलामी में कुल 19 रिक्त स्थान के लिए खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इस नीलामी में कुल 120 खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

Loading ...

सबसे बड़ी रिज़र्व प्राइस 50 लाख रुपए है और इस स्लैब में डिएंड्रा डॉटिन, हीदर नाइट (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा रिलीज़) और लिज़ल ली ने अपना नाम पंजीकृत कराया है। भारतीय खिलाड़ियों में स्नेह राणा (गुजरात जायंट्स द्वारा रिलीज़), पूनम यादव (दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिलीज़), शुभा सतीश (RCB द्वारा रिलीज़), तेजल हसबनिस और मानसी जोशी प्रमुख नाम हैं।

किन टीमों के पास कितने स्थान खाली हैं?

  • DC : चार रिक्त स्थान, एक विदेशी खिलाड़ी सहित
  • GG : चार रिक्त स्थान, दो विदेशी खिलाड़ी सहित
  • MI : चार रिक्त स्थान, एक विदेशी खिलाड़ी सहित
  • RCB : चार रिक्त स्थान, कोई विदेशी खिलाड़ी नहीं
  • UPW : तीन रिक्त स्थान, एक विदेशी खिलाड़ी सहित

हालांकि विदेशी खिलाड़ियों में और भी कई बड़ा नाम होंगी। UP वॉरियर्ज़ द्वारा रिलीज़ की गईं लॉरेन बेल, नाइट के अलावा इंग्लैंड की माइया बाउचर, सारा ग्लेन और सोफिया डंकली भी नीलामी का हिस्सा होंगी। इंग्लैंड से कुल आठ खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगी जो कि बिना भारत को गिने दूसरा सर्वाधिक प्रतिनिधित्व होगा। ऑस्ट्रेलिया की कुल 12 खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगी। एलाना किंग, किम गार्थ और लॉरा हैरिस (DC द्वारा रिलीज़) कुछ प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई नाम होंगी।

पिछला WPL सीज़न RCB ने स्मृति मांधना के नेतृत्व में जीता था। दिल्ली में खेले गए फ़ाइनल में RCB ने DC को हराया था।

Deandra DottinHeather KnightSneh RanaPoonam YadavUP Warriorz WomenRoyal Challengers Bengaluru WomenGujarat Giants WomenDelhi Capitals WomenMumbai Indians Women