WPL नीलामी के बारे में वह सब कुछ जो आपको जानना है ज़रूरी
15 दिसंबर को बेंगलुरु में 19 स्लॉट के लिए 120 खिलाड़ियों का नाम शामिल, दो घंटे में ही ख़त्म हो सकती है नीलामी

एक और नीलामी ?
हां, ये सही है। हाल ही में सउदी अरब में हुए IPL नीलामी के बाद अब एक और नीलामी होने जा रही है और वह है वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की। WPL के तीसरे संस्करण से पहले यह नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में आयोजित होगी।
इसकी चर्चा क्यों नहीं हो रही ?
इसका कारण ये है कि पांच फ़्रैंचाइज़ियों के बीच सिर्फ़ 19 स्लॉट के लिए यह नीलामी होगी। यानी ये सभी नीलामियों में से सबसे छोटी नीलामी होगी, जो महज़ दो घंटों में ही समाप्त हो जाएगी।
नीलामी में कितने खिलाड़ियों का नाम फ़ाइनल ?
पहले इस फ़ेहरिस्त में 400 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया था, जिसे BCCI ने फ़्रैंचाइज़ियों से बातचीत के बाद 120 तक सीमित कर दिया है। इस सूची में 91 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें नौ खिलाड़ी अनकैप्ड हैं और 29 विदेशी महिला खिलाड़ी हैं। विदेशी महिला खिलाड़ियों के लिए सिर्फ़ पांच स्लॉट ही बचे हुए हैं।
कौन लगा सकता है सबसे बड़ी बोली ?
गुजरात जायंट्स के पास 4.4 करोड़ रुपये के साथ सबसे बड़ा पर्स है, उन्हें चार स्लॉट भरने हैं, जिसमें दो विदेशी खिलाड़ी भी हो सकती हैं। गुजरात पहले दो संस्करण में आख़िरी पायदान पर रही थी, जिसके बाद उन्होंने छह खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया था। इस नीलामी में आने से पहले किसी भी फ़्रैंचाइज़ी द्वारा ये सर्वाधिक खिलाड़ियों को रिलीज़ करने की संख्या है।
किसके पास है सबसे कम रक़म ?
दिल्ली कैपिटल्स के पास 2.5 करोड़ रुपये ही बचे हैं, जो सभी फ़्रैंचाइज़ियों में सबसे कम है। दिल्ली पिछले दोनों संस्करण के फ़ाइनल तक पहुंची है लेकिन दोनों ही बार उप-विजेता रही है। वे ज़्यादा से ज़्यादा चार खिलाड़ियों के लिए बोली लगा सकती हैं जिसमें एक विदेशी खिलाड़ी हो सकती है।
क्या IPL की ही तरह यहां भी प्लेइंग-XI के समान नियम हैं?
नहीं, WPL में IPL की तर्ज़ पर इम्पैक्ट प्लेयर का नियम नहीं है, जिसका मतलब हुआ कि एक टीम में 11 ही खिलाड़ी खेल सकते हैं। लेकिन WPL में चार की जगह पांच विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग-XI में खिलाने की इजाज़त रहती है, लेकिन शर्त ये है कि पांचवीं खिलाड़ी किसी एसोसिएट देश की ही होनी चाहिए।
WPL में इससे पहले कितने एसोसिएट देशों की खिलाड़ियों ने भाग लिया है ?
अब तक इस प्रतियोगिता में दो ही एसोसिएट देशों की खिलाड़ियों ने शिरकत की है। USA की तारा नॉरिस और स्कॉटलैंड की कैथरीन ब्राइस, बल्कि नॉरिस ने तो WPL इतिहास में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए RCB के ख़िलाफ़ पांच विकेट हॉल लिया था।
इस साल एसोसिएट देश से कितनी खिलाड़ी शामिल हैं ?
सिर्फ़ तीन, UAE की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ तीर्था सतीश और ऑलराउंडर समैरा धर्नीधर्का शामिल हैं जबकि स्कॉटलैंड की बल्लेबाज़ सारा ब्राइस भी नीलामी का हिस्सा होंगी। ब्राइस हाल ही में WBBL में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहीं थीं।
नीलामी में सर्वाधिक स्लैब पर कितनी खिलाड़ी शामिल ?
केवल दो - इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट्स और वेस्टइंडीज़ की ऑलराउंडर डियंड्रा डॉटिन - ये दोनों खिलाड़ियों का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है।
इस बार की नीलामी का रोचक पहलू
दिल्ली की बाएं हाथ की सीमर अंशु नागर और मुंबई की ईरा जाधव इस बार की सबसे युवा खिलाड़ी हैं जो नीलामी में शामिल होंगी। इन दोनों की ही उम्र 14 साल है जबकि ऑस्ट्रेलिया की 34 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज़ लॉरा हैरिस इस नीलामी में सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी हैं।
प्रतियोगता का विंडो क्या होगा ?
IPL जो 15 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है , लिहाज़ा BCCI की नज़र जनवरी के तीसरे हफ़्ते में इसे शुरू करने पर है। WPL का तीसरा संस्करण तीन हफ़्ते का रहने की उम्मीद है, हालांकि तारीख़ और जगह की घोषणा फ़िलहाल नहीं की गई है।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब-एडिटर हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.