News

WPL 2025 : दीप्ती शर्मा बनीं यूपी वॉरियर्ज़ की कप्तान

वह चोटिल नियमित कप्तान अलिसा हीली की जगह लेंगी

दीप्ति ने WPL में UPW के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है  BCCI

यूपी वॉरियर्ज़ (UPW) ने दीप्ति शर्मा को WPL 2025 के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया है। वह अलीसा हीली की जगह लेंगी, जो कि चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

Loading ...

यूपी के आगरा की मूल निवासी दीप्ति ने WPL के पिछले दो सीज़न में UPW के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके लिए दूसरी सबसे सफल गेंदबाज़ (17 मैचों में 19 विकेट) और तीसरी सबसे सफल बल्लेबाज़ (16 पारियों में 385 रन) रही हैं।

उन्होंने WPL के पिछले सीज़न की आठ पारियों में 136.57 के स्ट्राइक रेट और 98.33 की औसत से 295 रन बनाए थे और सिर्फ़ 7.23 की इकॉनमी से रन देते हुए 10 विकेट भी लिए थे।

उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बंगाल और नॉर्थ ज़ोन की कप्तानी की है और 2022 के वीमेंस T20 चैलेंज टूर्नामेंट में वह वेलॉसिटी की कप्तान थीं।

UPW ने हीली की जगह वेस्टइंड़ीज़ की ऑलराउंडर शिनेल हेनरी को टीम में बुलाया है। उनका पहला मैच 16 फ़रवरी को गुजरात जायंट्स के ख़िलाफ़ वड़ोदरा में है।

Deepti SharmaUP Warriorz WomenIndia WomenIndiaWomen's Premier League