WPL 2025 : क्या एक क़दम आगे बढ़कर ख़िताब जीत पाएगी दिल्ली कैपिटल्स?
DC की टीम लगातार दो बार फ़ाइनल में पहुंची है, लेकिन कभी ख़िताब नहीं जीत पाई है

WPL 2024 में दिल्ली का क्या प्रदर्शन रहा?
लगातार दूसरी बार दिल्ली कैपिटल्स (DC) उपविजेता रही। लीग चरण के दौरान आठ में से छह मैच जीतकर DC शीर्ष पर थी। हालांकि फ़ाइनल में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरू के ख़िलाफ़ हार का सामना करना पड़ा।
WPL 2025 में DC के लिए नया क्या है?
दो नई विकेटकीपर बल्लेबाज़ : सारा ब्राइस और नंदिनी कश्यप। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ तानिया भाटिया ने पिछले दो सीज़न की पांच पारियों में सिर्फ़ पांच रनों का योगदान दिया है, इसलिए DC ने इस सीज़न की नीलामी में दो विकेटकीपर लिए हैं। चूंकि ब्राइस एक एसोसिएट देश स्कॉटलैंड से आती हैं, इसलिए DC उन्हें पांचवें विदेशी खिलाड़ी के रूप में भी टीम में जगह दे सकती है। ब्राइस और कश्यप दोनों ही भाटिया से बेहतर बल्लेबाज़ हैं और शीर्षक्रम में बल्लेबाज़ी करती हैं। हालांकि DC का बल्लेबाज़ी क्रम देखते हुए लगता है कि ऐसा संभव नहीं हो पाए और वे निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करें।
DC ने इसके अलावा अपनी टीम में हाल ही में अंडर-19 विश्व कप जीतकर आ रहीं कप्तान निकी प्रसाद को भी जगह दी है। टीम में बायें हाथ की 20-वर्षीय स्पिनर श्री चरणी भी एक नया चेहरा होंगी। हालांकि दोनों शुरूआती मैचों में बेंच पर बैठ सकती हैं।
संभावित एकादश
शेफ़ाली वर्मा, मेग लानिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, जेमिमाह रॉड्रिग्स, मारीज़ान काप, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), जेस जॉनसन, मिन्नू मनी, शिखा पांडे, अरूंधति रेड्डी, राधा यादव
अन्य खिलाड़ी : एनाबेल सदरलैंड, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), तितास साधु, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, श्री चरणी
मुख्य खिलाड़ी: मेग लानिंग, शेफ़ाली वर्मा, मारीज़ान काप
मेग लानिंग और शफ़ाली वर्मा की सलामी साझेदारी ने DC के लगातार दो बार फ़ाइनल में पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वे अब तक इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ी हैं और उन्होंने 9.43 रन प्रति ओवर के दर से 868 रनों की साझेदारी की है। उनके आगे-पीछे कोई भी सलामी जोड़ी नहीं है। हालांकि DC का निचला मध्यक्रम थोड़ा कमज़ोर दिखता है, जिसके कारण लानिंग और शफ़ाली पर अतिरिक्त ज़िम्मेदारी होगी।
मारीज़ान काप विश्व क्रिकेट की शीर्ष ऑलराउंडर में से एक हैं। गेंद के साथ वह दुनिया के किसी भी बल्लेबाज़ को परेशान कर सकती हैं, वहीं बल्लेबाज़ी में एंकर और फ़िनिशर दोनों की भूमिका निभा सकती हैं। वह विश्व स्तरीय शीर्ष-4 और अनुभवहीन निचले मध्यक्रम के बीच नंबर पांच पर एक पुल की तरह होंगी।
युवा खिलाड़ी, जिस पर रहेगी नज़र : नंदिनी कश्यप
21 साल की कश्यप अनकैप्ड विकेटकीपर ओपनर हैं। वह घरेलू क्रिकेट सर्किट में उत्तराखंड की तरफ़ से खेलती हैं और 2024-25 का घरेलू सीज़न उनके लिए शानदार गया है। 50 ओवरों के मैच में उन्होंने 55 की औसत और 81.48 के स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं, जबकि T20 मैचों में उनके नाम 57.90 की औसत और 131.89 के स्ट्राइक रेट से 579 रन हैं। हालांकि इस टीम में उन्हें मध्यक्रम में ही मौक़ा मिल सकता है, जिसमें ढलना उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी।
लीग मुक़ाबले
इस बार DC ही एकमात्र टीम है, जिनके पास कोई घरेलू मैच नहीं होगा। इसके अलावा उनको दो बार लगातार दो मैच खेलने हैं। उनके लीग मैच भी सबसे पहले ख़त्म हो रहे हैं, जिसके कारण नेट रन रेट की दौड़ का भी उन्हें कोई अंदाजा नहीं होगा।
हेमंत बराड़ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.