News

WPL 2025 : 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी छोटी नीलामी

टीम बनाने के लिए पांचों फ़्रैंचाइज़ी के पास होगा 15 करोड़ का बजट, पिछली बार 13.5 करोड़ था बजट

15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी नीलामी  BCCI

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 सीज़न की छोटी नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी। टीम बनाने के लिए पांचों फ़्रैंचाइज़ी के पास इस साल 15 करोड़ का बजट होगा, जो पिछले साल 13.5 करोड़ था।

Loading ...

छोटी नीलामी में इंग्‍लैंड की कप्‍तान हेदर नाइट, न्‍यूज़ीलैंड की तेज़ गेंदबाज़ लिया ताहुहु, वेस्‍टइंडीज़ की ऑलराउंडर ड्रिएंड्रा डॉटिन कुछ बड़े अंतर्राष्‍ट्रीय नामों में से एक होंगे। वहीं भारतीयों में स्‍नेह राणा, लेग स्पिनर पूनम यादव और बल्‍लेबाज़ वेदा कृष्‍णमूर्ति होंगी।

2023 और 2024 सीज़न की रनरअप दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कप्‍तानी मेग लैनिंग के पास है और इनके पास सबसे छोटा 2.5 करोड़ का बजट है। वहीं पिछले दो सीज़न में सबसे नीचे रहने वाली गुजरात जायंट्स के पास सबसे अधिक 4.4 करोड़ का पर्स है। उन्‍होंने अपनी टीम से सात खिलाड़ी बाहर किए हैं और वे नई टीम बनाने को देख रहे हैं।

मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पास भारत की उप्‍तान स्‍मृति मांधना और न्‍यूज़ीलैंड की T20 विश्‍व कप विजेता कप्‍तान सोफ़ी डिवाइन हैं, उन्‍होंने भी सात खिलाड़ी रिलीज किए हैं। RCB के पास 3.25 करोड़ का बजट है।

नवंबर की शुरुआत में प्री-सीज़न ट्रेड विंडो में एकमात्र खिलाड़ी डैनी व्‍याट ही एक मात्र खिलाड़ी रही जो ट्रांसफर हुई, जहां RCB ने उनको कैश ट्रेड में UP वारियर्स (UPW) से लिया। पिछले सीज़न चौथे स्‍थान पर रही UPW के लिए व्‍याट पिछले साल एक भी मैच नहीं खेली।

पहला WPL सीज़न पूरा मुंबई में खेला गया था। जबकि दूसरा सीज़न बेंगलुरु और दिल्‍ली में खेला गया था। BCCI इसी मॉडल को आगे बढ़ाने की इच्‍छुक है जिससे धीरे-धीरे नए वेन्‍यू को जोड़ा जाएगा। वहीं बोर्ड घर और बाहर के फ़ॉर्मेट को लाने का भी इच्‍छुक है। .

तीसरे सीज़न में पांच टीम फ़रवरी-मार्च 2025 के बीच तीन सप्‍ताह में खेलेंगी। जबकि 2026 में जनवरी-फ़रवरी में टूर्नामेंट होगा।

Heather KnightLea TahuhuDeandra DottinSneh RanaPoonam YadavVeda KrishnamurthyDanni Wyatt-HodgeUP Warriorz WomenRoyal Challengers Bengaluru WomenGujarat Giants WomenDelhi Capitals WomenMumbai Indians WomenIndia WomenIndia

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं।