News

WPL 2025 : गुजरात जायंट्स से अलग हुईं मिताली राज, प्रवीण तांबे बने गेंदबाज़ी कोच

माइकल क्लिंगर मुख्य कोच बने रहेंगे जबकि डेनियल मार्श को बल्लेबाज़ी कोच नियुक्त किया गया है

Pravin Tambe के अलावा डैनियल मार्श भी क्लिंगर की अगुवाई वाले कोचिंग दल का हिस्सा होंगे  BCCI

फ़रवरी 2025 में शुरू होने वाले विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीज़न से पहले मिताली राज ने गुजरात जायंट्स के साथ अपनी राहें जुदा कर ली हैं। पहले दो सीज़न में फ़्रैंचाइज़ी के साथ मेंटॉर की भूमिका अदा करने वालीं मिताली इसी भूमिका में आंध्रा क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जुड़ गई हैं, जहां वह सीनियर टीम के साथ काम करने के अलावा राज्य की टीम को तैयार करने पर भी काम करेंगी।

Loading ...

पहले दो सीज़न तक फ़्रैंचाइज़ी में सहायक कोच की भूमिका निभाने वालीं पूर्व भारतीय स्पिनर नूशीन अल ख़दीर भी अब कोचिंग दल का हिस्सा नहीं होंगी। अल-ख़दीर के पास इस समय अंडर 19 महिला टीम का प्रभार है जो कि अगले साल मलेशिया में होने वाले वर्ल्ड कप के दूसरे संस्करण के लिए तैयारी कर रही है। पिछला संस्करण भारत ने ही अपने नाम किया था।

भले ही यह घोषणा 15 दिसंबर को बेंगलुरु में आयोजित होने वाली WPL नीलामी से कुछ ही दिन पहले ही की गई है लेकिन ESPNcricinfo को मिली जानकारी के मुताबिक़ इस पर निर्णय 2024-25 के घरेलू सीज़न के शुरू होने से पहले ही ले लिया गया था।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ माइकल क्लिंगर टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे जबकि डेनियल मार्श बल्लेबाज़ी और प्रवीण तांबे गेंदबाज़ी कोच के रूप मे टीम के कोचिंग दल से जुड़ेंगे।

अपने करियर में 150 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके मार्श 2013 से 2017 के बीच तसमानिया के मुख्य कोच रह चुके हैं और 2022 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया था। वहीं 41 वर्षीय तांबे इस समय IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिन गेंदबाज़ी कोच की भूमिका अदा कर रहे हैं।

क्लिंगर ने अपने बयान में कहा, "पिछले वर्ष हमने साथ मिलकर बहुत अच्छा काम किया था और अगले सीज़न के लिए जिन खिलाड़ियों को रिटेन हमने किया मैं उनके इर्द गिर्द एक मज़बूत टीम बनाने की ओर देख रहा हूं। हम एक विनिंग माइंडसेट के साथ अपना 100 फ़ीसदी देने की पूरी कोशिश करेंगे। यह देखकर काफ़ी अच्छा लगता है कि पिछले सीज़न के बाद गुजरात जायंट्स की काफ़ी खिलाड़ियों ने भारत के लिए डेब्यू किया है। अगले सीज़न यह अनुभव हमारी फ़्रैंचाइज़ी के काफ़ी काम आएगा।"

क्लिंगर पिछले वर्ष ही फ़्रैंचाइज़ी से जुड़े थे और पिछले महीने ही उन्हें विमेंस हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वह WBBL में भी सिडनी थंडर्स के सहायक कोच की भूमिका अदा कर रहे हैं। इसके अलावा वह USA की मेजर लीग क्रिकेट में वॉशिंगटन फ़्रीडम के साथ बतौर जेनरल मैनेजर जुड़े हुए हैं।

Mithali RajNooshin Al KhadeerMichael KlingerDaniel MarshPravin TambeGujarat Giants WomenWomen's Premier League

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।