डब्ल्यूपीएल के अगले सीज़न के लिए नीलामी 9 दिसंबर को मुंबई में
सभी पांच टीमों के पास 1.5 करोड़ रूपये का अतिरिक्त पर्स

आगामी 9 दिसंबर को मुंबई में वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के अगले सीज़न की नीलामी की जाएगी। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को मिली जानकारी के अनुसार सभी पांच टीमों के पास 1.5 करोड़ रूपये का अतिरिक्त पर्स होगा। इसके अलावा पिछली नीलामी में बचे पैसे भी पर्स में जोड़े जाएंगे।
नौ विदेशी खिलाड़ियों के साथ कुल 30 खिलाड़ी इस एक दिन की नीलामी का हिस्सा होंगे। हाल ही में 21 विदेशी खिलाड़ियों के साथ कुल 60 खिलाड़ियों को अलग-अलग फ़्रैंचाइज़ी ने रिटेन किया था, जबकि 29 रिलीज़ हुए थे। पर्स में रिलीज़ हुए खिलाड़ियों का भी मूल्य जोड़ा जाएगा। वहीं नई नीलामी के लिए सभी टीमों को 1.5 करोड़ रूपये अतिरिक्त मिलेगा।
पहले सीज़न के लिए सभी टीमों को पर्स में 12 करोड़ रूपये मिले थे, जिसमें मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स ने अपने सभी पैसे ख़र्च कर दिए थे, वहीं गुजरात जायंट्स के पास 5 लाख, दिल्ली कैपिटल्स के पास 35 लाख और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 10 लाख बचा था।
गुजरात पिछले सीज़न में सबसे अंतिम स्थान पर रही थी और उन्होंने अपनी लगभग आधी टीम को रिलीज़ कर दिया है। इसलिए उनके पास सबसे अधिक 5.95 करोड़ रूपये का पर्स बचा हुआ है, जिसमें वे तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ कुल 10 खिलाड़ी ख़रीद सकते हैं।
वहीं यूपी टीम के पास 4 करोड़ रूपये हैं और वे एक विदेशी खिलाड़ी के साथ कुल पांच खिलाड़ी ख़रीद सकते हैं। बेंगलुरू के पास 3.35 करोड़ रूपये हैं और वे तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ कुल सात खिलाड़ी ख़रीद सकते हैं। पिछले सीज़न की उपविजेता दिल्ली के पास 2.25 करोड़ रूपये हैं और वे एक विदेशी के साथ कुल तीन खिलाड़ियों को अपने साथ ला सकते हैं। विजेता मुंबई के पास सबसे कम 2.1 करोड़ रूपये है और वे एक विदेशी के साथ कुल पांच खिलाड़ियों को अपने दल में मिला सकते हैं।
पिछले साल मुंबई के तीन मैदानों पर होने वाला यह टूर्नामेंट क्या अगले साल होम-अवे के आधार पर होगा या फिर किसी एक शहर के अलग-अलग मैदानों पर खेला जाएगा, इसका फ़ैसला अभी बीसीसीआई ने नहीं किया है और ना ही टीमों के इसके बारे में कोई सूचना दी गई है।
नागराज गोलपुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.