News

डब्ल्यूपीएल : मेग लानिंग बनीं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान

जेमिमाह रॉड्रिग्स को उपकप्तान बनाया गया

लानिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में टी20 विश्व कप का ख़िताब जीता है  ICC/Getty Images

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लानिंग को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है। लानिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में टी20 विश्व कप का ख़िताब जीता है।

Loading ...

लानिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 132 टी20आई में खेलते हुए दो शतकों और 15 अर्धशतकों के साथ 36.61 की औसत और 116.37 के स्ट्राइक रेट से 3405 रन बनाए हैं। इन 132 में से 100 मैचों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है। वह ऐसा करने वाली दुनिया की एकमात्र महिला कप्तान हैं।

भारतीय बल्लेबाज़ जेमिमाह रॉड्रिग्स को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। दिल्ली का पहला मुक़ाबला पांच मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा।

लानिंग किसी डब्ल्यूपीएल टीम की अगुवाई करने वाली तीसरी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं। इससे पहले बेथ मूनी को गुजरात जायंट्स और अलिसा हीली को यूपी वॉरियर्स का कप्तान बनाया गया था।

Meg LanningJemimah RodriguesIndia WomenAustralia WomenIndiaAustraliaWomen's Premier League

विशाल दीक्षित ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं