Features

डब्ल्यूपीएल : पांच भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी जिन पर होगी नीलामी में नज़र

नीलामी में अधिकतम 60 भारतीय खिलाड़ियों को ख़रीदा जा सकता है

श्वेता सहरावत और तितास साधु ने अंडर-19 विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी  ICC/Getty Images

विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी बस दो दिन दूर है। 13 फ़रवरी को 409 में से अधिकतम 90 खिलाड़ियों को डब्ल्यूपीएल के लिए चुना जाएगा, इसमें से 60 भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं। पांच ऐसे युवा भारतीय खिलाड़ी, जिनके लिए सोमवार का दिन एक बड़ा दिन बन सकता है।

Loading ...

श्रद्धा पोखरकर (महाराष्ट्र)

सेट 20 - अनकैप्ड तेज़ गेंदबाज़। बेस प्राइज़: 10 लाख रूपये

बाएं हाथ की इस लंबी तेज़ गेंदबाज़ की सबसे बड़ी ताक़त उनकी निरंतरता है। उन्होंने हालिया घरेलू सीज़न में टी20 मैचों के दौरान 14 और वनडे मैचों के दौरान नौ विकेट लिए थे। टी20 मैचों में उनकी इकॉनमी सिर्फ़ 5.68 है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू सीज़न के दौरान उन्हें नेट गेंदबाज़ के तौर पर भारतीय दल से जोड़ा गया था।

तितास साधु अंडर-19 विश्व कप के दौरान दूसरी सबसे कम इकॉनमी वाली गेंदबाज़ थीं  ICC/Getty Images

तितास साधु (बंगाल)

सेट 9 - इमर्जिंग खिलाड़ी। बेस प्राइज़: 10 लाख रूपये

तितास साधु बस 18 साल की हैं लेकिन पिछले एक-दो साल से वह घरेलू क्रिकेट की सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं। उन्होंने बंगाल के लिए अपना लिस्ट ए डेब्यू 2020-21 और टी20 डेब्यू 2021-22 में किया था। वह हाल ही में भारत के अंडर-19 विश्व कप जीत की नायिका बनीं और उन्होंने लगभग हर मैच में नई गेंद के साथ भारत को शुरुआती सफलताएं दिलाईं। तितास ने इस टूर्नामेंट में छह विकेट लिए और 4.27 की इकॉनमी के साथ इस टूर्नामेंट की दूसरी सबसे कंजूस गेंदबाज़ साबित हुईं। वह बल्ले से भी अपना योगदान दे सकती हैं।

जेसिया अख़्तर (राजस्थान)

सेट 17 - अनकैप्ड बल्लेबाज़। बेस प्राइज़: 20 लाख रूपये

जेसिया अख़्तर ने इस साल के सीनियर विमेंस टी20 ट्रॉफ़ी में 138.57 के स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए, जो कि टूर्नामेंट में दूसरा सर्वाधिक था। इसके बाद सीनियर विमेंस इंटर-ज़ोनल टी20 टूर्नामेंट में भी उनके नाम 122 के स्ट्राइक रेट से 202 रन दर्ज हुआ, जो कि टूर्नामेंट में तीसरा सर्वाधिक था। शीर्ष बल्लेबाज़ों में उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान दोनों टूर्नामेंट में सर्वाधिक रहा। सीनियर विमेंस टी20 चैलेंजर ट्रॉफ़ी में भी उन्होंने 132.55 के स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाए। 34 साल की इस शीर्ष क्रम की बल्लेबाज़ ने इस साल के सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफ़ी में भी 112.58 के स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 501 रन बनाए और अपनी टीम राजस्थान को सेमीफ़ाइनल तक पहुंचाया।

घरेलू महिला क्रिकेट सर्किल में श्रेयंका पाटिल तेज़ी से उभरी हैं  Shreyanka Patil

श्रेयंका पाटिल (कर्नाटका)

सेट 19 - अनकैप्ड ऑलराउंडर्स। बेस प्राइज़: 10 लाख रूपये

श्रेयंका पाटिल ऑफ़ स्पिनर हैं, जो कि अपनी फ़्लाइट, डिप और टर्न से बल्लेबाज़ों को परेशान करती हैं। उन्होंने सीनियर विमेंस टी20 ट्रॉफ़ी में 15.71 के स्ट्राइक रेट से सात विकेट लिए। साउथ ज़ोन के लिए खेलते हुए उन्होंने ज़ोनल टी20 टूर्नामेंट में आठ विकेट लिए, जो कि टूर्नामेंट में तीसरा सर्वाधिक था। इसके बाद सीनियर विमेंस वनडे ट्रॉफ़ी के दौरान भी उन्होंने 20 विकेट झटका, जो कि टूर्नामेंट में दूसरा सर्वाधिक था।

अंडर-19 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ थीं श्वेता सहरावत  ICC via Getty

श्वेता सहरावत (दिल्ली)

सेट 9 - इमर्जिंग खिलाड़ी। बेस प्राइज़: 10 लाख रूपये

अंडर-19 विश्व कप के दौरान जब सभी की नज़रें शेफ़ाली वर्मा पर टिकी थीं, तब श्वेता ने चुपके से अपना काम किया और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाकर सूर्ख़ियों में आईं। अब वह डब्ल्यूपीएल की नीलामी में एक अच्छे करार की उम्मीद कर सकती हैं।

Shradda PokharkarTitas SadhuShreyanka PatilShweta SehrawatShafali VermaIndia WomenIndiaWomen's Premier LeagueICC Women's Under-19 T20 World Cup

एस सुदर्शनन ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर दया सागर ने किया है।