Features

डब्ल्यूपीएल में हैरिस और एकलस्टन की जोड़ी ने बनाए कई आकर्षक रिकॉर्ड

किम गार्थ दूसरी ऐसी गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने एक हारे हुए टी20 मैच में पांच विकेट लिए हों

ग्रेस हैरिस और एकलस्टन की बीच हुई साझेदारी ने लखनऊ को शानदार जीत दिलाई  BCCI

63 - अंतिम चार ओवरों में यूपी वारियर्स की टीम ने गुजरात जायंट्स के ख़िलाफ़ 63 रन बनाए। दुनियाभर के प्रमुख विमेंस टी20 लीग में डेथ ओवरों (17 से 20 ओवरों के बीच) में यह सबसे बड़ा रन चेज़ है।

Loading ...

इससे पहले सिडनी सिक्सर्स की टीम ने ब्रिस्बेन हीट के ख़िलाफ़ हाल ही में समाप्त हुए डब्ल्यूबीबीएल के डेथ ओवरों में 61 रन बनाए थे। सोफ़ी एकलस्टन ने कल की ही तरह उस मैच में भी शानदार पारी खेलते हुए सिडनी के लिए 47 रन बनाए थे।

0 - 18वें ओवर की शुरुआत से पहले यूपी की टीम को 53 रनों की आवश्यकता थी। विमेंस टी20 लीग में अंतिम तीन ओवरों यह सबसे बड़ा रन चेज़ है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टर्न स्ट्रॉम की टीम के नाम था, जहां उन्होंने सरी स्टार्स के ख़िलाफ़ 2016 में 43 रन चेज़ किए थे।

19 - अंतिम ओवर में यूपी को 19 रनों की ज़रूरत थी। किसी भी विमेंस टी20 लीग के 20वें ओवर में यह दूसरा सबसे बड़ा रन चेज़ था। पहले स्थान पर मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम है, जिन्होंने 2022-23 के डब्ल्यूपीएल सीज़न के दौरान 23 रनों का पीछा किया था।

70 - हैरिस और एकलस्टन की बीच 70 रनों की जो साझेदारी हुई, वह आठवें विकेट या फिर उससे निचले क्रम के बल्लेबाज़ों के बीच प्रमुख विमेंस टी20 लीग में सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड थिया ब्रूक्स और पेज स्कॉफ़ील्ड के नाम था। उन्होंने 2016 के डब्ल्यूएसएल में 69 रनों की साझेदारी की थी।

87 - छठे विकेट के पतन के बाद यूपी ने कुल 87 रन बनाए। यह महिलाओं की टी20 लीग में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं।

5 - किम गार्थ ने रविवार को यूपी के ख़िलाफ़ 36 रन देकर पांच विकेट लिए। गार्थ किसी भी टी20 लीग में मैच हारने के बावजूद पांच विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाज़ हैं। इससे पहले राधा यादव ने सुपरनोवास की टीम के साथ खेलते हुए एक हारे हुए मैच में पांच विकेट लिए थे।

*प्रमुख महिला टी-20 लीग में डब्ल्यूबीबीएल, डब्ल्यूसीएसएल, महिला टी-20 चैलेंज, द हंड्रेड, डब्ल्यूसीपीएल और डब्ल्यूपीएल शामिल हैं।

Sophie EcclestoneIndiaGG Women vs UPW WomenWomen's Premier League

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।