WTC 2023-25 फ़ाइनल 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा
लॉर्ड्स को इस सीज़न दो पुरुष टेस्ट मैचों की मेज़बानी मिली है, जिसमें भारत के ख़िलाफ़ तीसरा टेस्ट शामिल है

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 का फ़ाइनल मुक़ाबला इस बार लॉर्ड्स में 11 जून 2025 से खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया मौजूदा WTC में अंक तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर क़ाबिज़ हैं। भारत 68.52 प्रतिशत अंक के साथ पहले नंबर है जबकि 62.50 प्रतिशत अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। हालांकि इस पर आख़िरी मुहर अगले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के बाद लगेगी। भारत के लिए WTC में इस सत्र में 10 टेस्ट और खेलने हैं। भारत को इसी महीने बांग्लादेश की मेज़बानी करना है और फिर उसके बाद न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भी घर में ही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलना है। इन दो घरेलू सीरीज़ के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया जाना है जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलना है। वहीं गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को भी श्रीलंका के ख़िलाफ़ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलना है।
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस के लिए अभी भी WTC जीतना सबसे ख़ास था और इस बार भी उसे जीतना उनका लक्ष्य है। कमिंस ने कहा, "ये सभी टीमों के लिए उनकी मेहनत और निरंतरता का एक पुरस्कार जैसा है। लिहाज़ा मैं उम्मीद करता हूं कि एक बार फिर इसे जीतने की कोशिश करूंगा। मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे फ़ैन्स को एक बार फिर ये ट्रॉफ़ी डिफ़ेंड करते हुए देखने का मौक़ा मिलेगा।"
लॉर्ड्स में इस बार भी WTC फ़ाइनल होने का मतलब है कि अब तक खेले गए सभी फ़ाइनल की मेज़बानी इंग्लैंड को ही मिली है। इससे पहले साउथैंप्टन और द ओवल में पिछले दो संस्करणों का फ़ाइनल मैच खेला गया था।
MCC के चीफ़ एग्ज़ेक्यूटिव और सचिव गाय लैवेंडर ने कहा, "मैं बहुत ख़ुश हूं कि ICC के साथ बातचीत करने के बाद हम पहली बार WTC फ़ाइनल लॉर्ड्स पर ला रहे हैं। वैसे तो किसी भी फ़ाइनल की मेज़बानी कराना अपने में ख़ास होता है लेकिन जब टेस्ट क्रिकेट की दो बेहतरीन टीमों के बीच फ़ाइनल मुक़ाबले की मेज़बानी करना हो तो ये गर्व की बात है। ये एक ऐसा अनुभव होगा जिसे आप छोड़ना नहीं चाहेंगे।"
अगर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की बात करें तो आने वाले सीज़न में ये इस मैदान पर दो टेस्ट मैचों में से एक होगा। दूसरा टेस्ट इसी मैदान पर भारत के ख़िलाफ़ इंग्लैंड खेलेगा जो भारत के इंग्लैंड दौरे का तीसरा टेस्ट होगा। ये टेस्ट मैच 10 से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.