हरभजन सिंह : WTC फ़ाइनल के पिच पर अधिक घास नहीं मिली तो भारत को जाडेजा और अश्विन दोनों को खिलाना चाहिए
पूर्व भारतीय ऑफ़ स्पिनर और उनके पूर्व साथी मोहम्मद कैफ़ की राय कीपर के स्थान को लेकर विभाजित है

पूर्व भारतीय ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल में दो स्पिनर के साथ जा सकता है। उनके साथ भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ़ ने भी अपने संभावित एकादश में रवींद्र जाडेजा के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन को खिलाए जाने की बात की।
'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ एक बातचीत के दौरान भारत के लिए 103 टेस्ट में 417 विकेट लेने वाले हरभजन ने 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ओवल में होने वाले मुक़ाबले के लिए आदर्श भारतीय गेंदबाज़ी क्रम पर कहा, "यह सब पिच पर निर्भर होगा। अगर पिच पर घास कम है और अच्छी धूप खिलती है, तो फिर दो स्पिनर खिलाए जाएं। हालांकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं कहूंगा तीन सीमर और रवींद्र जाडेजा [को खिलाइए] और उनके साथ शार्दुल ठाकुर को चुनिए, क्योंकि वह बल्लेबाज़ी को मज़बूत करेंगे।"
भारत के लिए 13 टेस्ट खेलने वाले कैफ़ ने गेंदबाज़ी पर कहा, "मैं सात पर जाडेजा को रखूंगा और आठ पर परिस्थितियों को नज़र में रखते हुए अश्विन या शार्दुल को। यदि पिच स्पिन के लिए अनुकूल है तो अश्विन [डेविड] वॉर्नर, ट्रैविस हेड और [उस्मान] ख़्वाजा जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ कारगर होंगे। तेज़ गेंदबाज़ी में मैं मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को रखूंगा। यह जून की शुरुआत है और इसीलिए आपको तीन तेज़ गेंदबाज़ों की ज़रूरत पड़ेगी। इसके साथ जाडेजा जुड़ेंगे और साथ में मौसम को देखते हुए अश्विन अथवा शार्दुल।"
हरभजन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपने टेस्ट प्रदर्शन के लिए ख़ासा याद किए जाते हैं। उन्होंने अपने 417 में से 95 टेस्ट विकेट केवल 18 मैचों में उन्हीं के ख़िलाफ़ लिए थे। सात बार पारी में पांच विकेट और तीन बार मैच में 10 विकेट के आंकड़ों में 2001 की यादगार घरेलू सीरीज़ के उनके 32 विकेट शामिल है, जहां उन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी और मैच के विश्लेषण - क्रमशः 8/84 और 15/217 - भी लिए। साथ ही कोलकाता टेस्ट में वह पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बने थे, जिन्होंने टेस्ट मैच में हैट्रिक ली हो। भारत के सामने विकेटकीपर के तौर पर के एस भरत और इशान किशन के बीच भी एक विकल्प चुनना है और हरभजन ने उस खिलाड़ी को बैक किया जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीरीज़ में हिस्सा लिया था।
उन्होंने कहा, "अगर टीम में ऋद्धिमान सहा होते तो मैं उन्हें चुनता क्योंकि वह ज़्यादा अनुभवी हैं। अगर के एल राहुल रहते तो मैं उन्हें पांच या छह नंबर पर खिलाकर उनसे कीपिंग करवाता। लेकिन मुझे नहीं लगता वह [किशन] प्लेइंग XI में स्थान के हक़दार हैं, क्योंकि के एस भरत वहां खेलते आ रहे हैं।"
हालांकि कैफ़ ने इस बारे में कहा, "मैं छह पर के एस भरत के आगे इशान किशन को चुनूंगा। आप यहां ऐसे बल्लेबाज़ को रखना चाहते हैं जो पुरानी गेंद के ख़िलाफ़ आक्रामक बल्लेबाज़ी करेंगे, ठीक जैसे ऋषभ पंत किया करते थे।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.