News

डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल : ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श और मैट रेनशॉ को रिज़र्व खिलाड़ियों की सूची में डाला

जॉश हेज़लवुड को मुख्य दल में और मैट रेनशॉ को रिज़र्व खिलाड़ियों की सूची में डाला गया है

जॉश हेज़लवुड को मुख्य दल में शामिल किया गया है  Getty Images

ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल के लिए मिचेल मार्श और मैट रेनशॉ को रिज़र्व खिलाड़ियों की सूची में डाल दिया है। वहीं जॉश हेज़लवुड अब मुख्य दल में शामिल हो गए हैं। वह आईपीएल के दौरान चोटिल हुए थे लेकिन स्कैन रिपोर्ट में आए परिणाम में कोई गंभीर समस्या नहीं दिखी थी।

Loading ...

हेज़लवुड के अलावा जॉश इंग्लस और टॉड मर्फ़ीको भी 15 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है। माइकल नेसर और सीन एबट को नेट बोलर के रूप में चुना गया है।

 ESPNcricinfo Ltd

भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल, के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया गया है। यशस्वी को टीम में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह पर स्टैंड बाय ओपनर के तौर पर चुना गया है।

भारतीय टीम के लिए मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव और यशस्वी रिज़र्व खिलाड़ी हैं।

फ़ाइनल द ओवल में 7 से 11 जून तक खेला जाएगा। इस मैच के लिए रिज़र्व दिन भी रखा गया है। विजेता टीम को लगभग 13 करोड़ रूपए की राशि दी जाएगी। साथ ही उपविजेता को लगभग 6.5 करोड़ रूपए दिए जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलंड, एलेक्स कैरी (wk), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जॉश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लस (wk), उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नेथन लायन, टॉड मर्फ़ी, स्टीवन स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।
स्टैंडबाय: मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जाडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (wk)।
स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

Mitchell MarshMatt RenshawJosh HazlewoodJosh InglisTodd MurphyMichael NeserSean AbbottYashasvi JaiswalIndiaAustralia