News

भारत ने WTC फ़ाइनल के लिए जाडेजा, अश्विन दोनों को शामिल किया, सिराज बाहर

भारतीय टीम ने मैच की पूर्व संध्या पर अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की

फ़ाइनल मैच खेले जाने से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी और स्टाफ़  ICC/Getty Images

भारत WTC फ़ाइनल में दो स्पिनरों के साथ मैदान में उतारेगा, जिसमें भारतीय टीम ने 18 जून को साउथैंप्टन में होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर रवींद्र जाडेजा और आर अश्विन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग-XI में शामिल करने का निर्णय लिया है। कुल मिलाकर, विराट कोहली के पास इशांत के साथ पांच गेंदबाज होंगे। शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भी एकादश में हैं। इसका मतलब यह भी है कि भारत के पास केवल पांच विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं, उसके बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत हैं। 15 जून को नामित किए गए 15 खिलाड़ियों में से तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा और बल्लेबाज़ हनुमा विहारी को अंतिम एकादश से बाहर रखा गया है।

Loading ...

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मौसम का टीम संयोजन पर असर नहीं पड़ेगा। "हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम बैटिंग, बोलिंग, फील्डिंग सभी पक्षों को संतुलित करें और एक मजबूत टीम को लेकर मैदान के भीतर जाएं। यह टीम ऐसी है जो हमारी बल्लेबाज़ी को गहराई देती है और हमारे पास पर्याप्त गेंदबाज़ी विकल्प भी उपलब्ध रहेंगे। हमें जो भी करना है, हमारी जो भी रणनीति है, उसके बारे में हम काफी स्पष्ट हैं। मौसम का पूर्वानुमान ऐसी चीज़ है, जिस पर आप माथापच्ची नहीं कर सकते हैं।

"हम इस बारे में बहुत अधिक नहीं सोचने वाले हैं कि क्या बदल सकता है। हमें मौसम की परवाह नहीं है। परिस्थितियां बदलती हैं, लेकिन टीम और टीम का दृष्टिकोण नहीं।"

"तो, हाँ, यह एक ऐसा अवसर है जिसका हमारे दृष्टिकोण से आनंद लिया जाना है, लेकिन यह हमारे लिए अलग नहीं है या हमारे लिए पहले टेस्ट मैच से अधिक महत्वपूर्ण नहीं है जो हमने खिलाड़ियों के एक युवा समूह के रूप में एक साथ खेला था। जिस दिन हम रैंकिंग में ऊपर आने की कोशिश कर रहे थे। हां, मानसिकता वही रहती है।"

सबसे बड़ा टेस्ट? 'नहीं', लेकिन भारत 'उत्कृष्टता की तलाश' जारी रखेगा।

भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि डब्ल्यूटीसी फाइनल भारत के लिए "सबसे बड़ा" मैच होगा। कोहली ने इस तरह के अतिशयोक्ति का उपयोग नहीं करने का फैसला किया। यह पूछे जाने पर कि क्या डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतना 2011 विश्व कप जीतने के बराबर होगा तो कोहली ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत इसे एक और टेस्ट मैच की तरह ले। "मेरे लिए यह एक और टेस्ट मैच है जिसे खेला जाना है। ये चीजें बाहर से बहुत रोमांचक हैं जहां इतना महत्व है और बहुत सी अतिरिक्त चीजें जो एक खेल से जुड़ी हैं, जिसके कारण यह 'करो और मरो' वाली परिस्थिति बन जाती है।

"हमारे लिए एक टीम के रूप में हम पिछले कुछ समय से उत्कृष्टता की तलाश में हैं। और हम उस रास्ते पर बने रहेंगे, चाहे इस खेल में कुछ भी हो। हमें अपनी क्षमताओं में कोई संदेह नहीं है और हम क्या कर सकते हैं।

"एक व्यक्तिगत खिलाड़ी के रूप में, हमने 2011 विश्व कप जीता, जो हम सभी के लिए एक महान क्षण था। क्रिकेट ठीक उसी तरीके से चलता है जैसे जीवन जैसे चलता है। आपको विफलता और सफलता को उसी तरह से देखना होगा, और आप तथाकथित उत्कृष्ट बड़े मौकों पर आपको सामान्य दिनों की तरह ही व्यवहार करना होगा।"

"तो, हाँ, यह एक ऐसा अवसर है जिसका हमारे दृष्टिकोण से आनंद लिया जाना है लेकिन यह हमारे लिए अलग नहीं है या हमारे लिए पहले टेस्ट मैच से अधिक महत्वपूर्ण नहीं है जो हमने खिलाड़ियों के एक युवा समूह के रूप में एक साथ खेला था। जिस दिन हम रैंकिंग में ऊपर आने की कोशिश कर रहे थे। हां, मानसिकता वही रहती है।"

टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

Ravichandran AshwinRavindra JadejaIndiaNew ZealandICC World Test Championship

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo के एडिटर हैं। अनुवाद Espncricinfo के सब एडिटर राजन राज ने किया है।