News

WTC फ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका की जगह पक्की, भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में दूसरे स्थान की लड़ाई

भारत को अपने दम पर फ़ाइनल में पहुंचने के लिए शेष दोनों मैच जीतने होंगे

अगर भारत का एक मैच ड्रॉ होता है और एक मैच वह हार जाता है तब वह फ़ाइनल की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो जाएगा  Quinn Rooney/Getty Images

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बॉक्सिंग डे टेस्ट में दो विकेट की जीत हासिल कर साउथ अफ़्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब फ़ाइनल के दूसरे स्थान की जंग भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच है। एक नज़र इस पर डालते हैं कि आख़िर फ़ाइनल में पहुंचने के लिए इन तीन टीमों को क्या करना होगा

Loading ...

भारत

प्रतिशत : 55.89, शेष मैच - 2 बनाम ऑस्ट्रेलिया (बाहर)

भारत को अगर बिना किसी बाहरी सहायता के फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उसे शेष दोनों मैच जीतने होंगे। ऐसी स्थिति में भारत अंक तालिका को 60.53 पर समाप्त करेगा और अगर इसके ऑस्ट्रेलिया इसके बाद श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपने शेष दोनों मैच जीत भी जाता है तब भी वह 57.02 प्रतिशत अंक तक ही पहुंच पाएगा।

अगर भारत एक टेस्ट मैच जीतता है और एक टेस्ट ड्रॉ होता है तब 57.02 प्रतिशत अंक के साथ फ़ाइनल में पहुंचने से वंचित रहना पड़ सकता है क्योंकि अगर ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका को 2-0 से हरा देता है तब ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के पास 58.77 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। अगर भारत 57.02 अंक के साथ भी फ़ाइनल में पहुंचना चाहेगा तब उसे यह उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के ख़िलाफ़ 16 से अधिक अंक अर्जित ना कर पाए जिसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया अगर श्रीलंका के ख़िलाफ़ एक मैच जीतता है तब भारत को यह उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एक मैच कम से कम ड्रॉ करा ले।

अगर भारत अगले दो मैचों में से एक मैच जीतता और एक हारता है तब ऐसी स्थिति में उसके पास 55.26 प्रतिशत अंक होंगे और उसे यह उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को 1-0 के अंतर से हरा दे।

अगर भारत के दोनों मैच ड्रॉ पर समाप्त होते हैं तब ऐसी स्थिति में उसके पास 53.51 प्रतिशत अंक होंगे। श्रीलंका 2-0 की जीत के साथ इस आंकड़े को पार कर सकता है जबकि ऑस्ट्रेलिया को फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए 1 मैच में जीत भी काफ़ी होगी। अगर भारत का एक मैच ड्रॉ होता है और एक मैच वो हार जाता है तब ऐसी स्थिति में उसके पास 51.75 प्रतिशत अंक होंगे और ऐसी स्थिति में वह फ़ाइनल की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो जाएगा क्योंकि ऐसी स्थिति में अगर ऑस्ट्रेलिया 2-0 से भी श्रीलंका के ख़िलाफ़ हारता है तब भी उसके पास भारत से अधिक प्रतिशत अंक होंगे।

ऑस्ट्रेलिया

प्रतिशत अंक : 58.59, शेष मैच : भारत (घर पर 2 टेस्ट), श्रीलंका (बाहर 2 टेस्ट)

अगर ऑस्ट्रेलिया भारत के ख़िलाफ़ दोनों मैच जीत जाता है तब वह श्रीलंका के ख़िलाफ़ 2-0 से हारने की स्थिति में भी फ़ाइनल में पहुंच जाएगा क्योंकि श्रीलंका के ख़िलाफ़ हारने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के पास 57.02 प्रतिशत अंक होंगे। भारत के ख़िलाफ़ एक मैच जीत और एक ड्रॉ भी उन्हें श्रीलंका से 2-0 से हारने के बाद भी भारत से आगे रखेगा लेकिन ऐसी स्थिति में श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया से आगे चला जाएगा।

अगर ऑस्ट्रेलिया भारत के ख़िलाफ़ एक मैच जीतता है और एक मैच हार जाता है तब उसे भारत से आगे रहने के लिए श्रीलंका के ख़िलाफ़ कम से कम एक मैच जीतना होगा और यही सूत्र ऑस्ट्रेलिया की संभावनाओं पर ऐसी स्थिति में भी लागू होगा अगर ऑस्ट्रेलिया भारत के ख़िलाफ़ दोनों मैच ड्रॉ पर समाप्त करता है। अगर भारत के ख़िलाफ़ एक मैच ड्रॉ होता है और एक में उसे हार मिलती है तब ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के ख़िलाफ़ 2-0 से जीत हासिल करनी होगी। जबकि दोनों टेस्ट में हार उसे फ़ाइनल की दौड़ से बाहर कर देगी।

श्रीलंका

प्रतिशत अंक : 45.45, शेष मैच : ऑस्ट्रेलिया (2 घर पर)

श्रीलंका अधिकतम 53.85 अंकों के साथ अंक तालिका को समाप्त कर सकता है लेकिन इसके लिए उसे ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराना होगा क्योंकि तब श्रीलंका के पास 53.85 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। फ़ाइनल में दूसरा स्थान इन परिस्थितियों में ही सुनिश्चित किया जा सकता है :

- मेलबर्न और सिडनी दोनों ही टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हों - ऑस्ट्रेलिया घर पर अपने शेष दो में से एक मैच जीते और एक ड्रॉ हो जाए

दूसरी किसी भी परिस्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक श्रीलंका से ज़्यादा बेहतर स्थिति में ही अंक तालिका समाप्त करेगा और श्रीलंका फ़ाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा।

Sri LankaIndiaSouth AfricaAustraliaSouth Africa vs PakistanAustralia vs IndiaPakistan tour of South AfricaIndia tour of Australia

एस राजेश ESPNcricinfo के स्टैट्स एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।