आंकड़े : स्मिथ अब डॉन और सचिन के पदचिन्हों पर, हेड बने इंग्लैंड में 121 साल में सबसे तेज़ शतकवीर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फ़ाइनल के अब तक से सबसे रोचक आंकड़े

9
स्टीवन स्मिथ ने भारत के ख़िलाफ़ नौ टेस्ट शतक पूरे कर लिए हैं। यह भारतीय टीम के ख़िलाफ़ किसी भी टीम के लिए जो रूट के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक हैं।
7
स्मिथ ने इंग्लैंड में अपना सातवां टेस्ट शतक जड़ दिया है। यह इंग्लैंड में किसी विदेशी बल्लेबाज़ द्वारा स्टीव वॉ के साथ संयुक्त रूप से दूसरी सर्वाधिक शतकों की संख्या है। उन दोनों से आगे इस सूची में केवल डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने ऐसा 11 बार किया है।
31
यह स्मिथ का 31वां सैकड़ा था। अब वह सर्वाधिक टेस्ट शतकों के मामले में रिकी पोंटिंग (41) और स्टीव वॉ (32) के बाद तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ हैं। अपने 31वें शतक के लिए स्मिथ को 170 टेस्ट पारियां लगी हैं, जो सचिन तेंदुलकर (165) के बाद दूसरा सबसे तेज़ रिकॉर्ड है।
69%
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के स्टैट्स के हिसाब से ट्रैविस हेड की बल्लेबाज़ी में कंट्रोल प्रतिशत केवल 69 का था। वहीं अपनी शतकीय पारी के दौरान स्मिथ ने 89.5% कंट्रोल से बल्लेबाज़ी की। हमारे रिकॉर्ड्स के अनुसार यह 2014 के बाद किसी भी शतकीय पारी में सबसे कम कंट्रोल प्रतिशत है। 2016 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ब्रेंडन मक्कलम ने 79 गेंदों पर 145 रन बनाते हुए 69.9% का कंट्रोल रखा था, जिस रिकॉर्ड को हेड ने तोड़ दिया।
106
हेड ने अपने शतक के लिए 106 गेंद लगाए, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड में तीसरा सबसे तेज़ शतक है। इससे पहले 1902 ऐशेज़ में विक्टर ट्रंपर ने मैनचेस्टर में 95 गेंदों पर और क्लेम हिल ने शेफ़ील्ड में 105 गेंदों पर शतक पूरा किया था। दि ओवल में यह तीसरा सबसे तेज़ शतक है। 1902 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ गिल्बर्ट जेसप (76 गेंद) और 2004 में इंग्लैंड के विरुद्ध क्रिस गेल (80) ने उनसे तेज़ शतक जड़े हैं।
285
हेड और स्मिथ के बीच 285 रनों की साझेदारी टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी सर्वाधिक साझेदारी है। इससे ज़्यादा 1969 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ बिल लॉरी और डग वॉलटर्स ने सिडनी में चौथे विकेट के लिए ही 336 रन जोड़े थे।
इसके अलावा यह भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट में चौथी सर्वाधिक साझेदारी है। शीर्ष के तीनों साझेदारियां 2011-12 के घरेलू सीज़न में आए थे, जिसमें सभी में माइकल क्लार्क जोड़ीदार रहे थे।
2014
स्मिथ और हेड से पहले भारत ने किसी जोड़ी को 285 से अधिक रन जोड़ने का मौक़ा 2014 में दिया था, जब वेलिंग्टन में न्यूज़ीलैंड के लिए छठे विकेट के लिए मक्कलम और बी जे वॉटलिंग ने 352 रन जोड़े थे।
संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo स्टैट्स टीम के सदस्य हैं, अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के संपादक देबायन सेन ने किया है
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.