एमर्जिंग टीम एशिया कप में इंडिया ए के कप्तान होंगे यश ढुल
अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, प्रभसिमरन सिंह और हर्षित राणा ने भी बनाई टीम में जगह

दिल्ली के बल्लेबाज़ और पिछले साल अंडर 19 विश्व कप में भारत की कप्तानी करने वाले यश ढुल को पुरुषों के एमर्जिंग टीम एशिया कप में इंडिया ए की कप्तानी सौंपी गई हैं। 50 ओवरों का यह टूर्नामेंट 14 से 23 जुलाई तक श्रीलंका में खेला जाएगा। उप कप्तान पंजाब और सनराइज़र्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा होंगे।
इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा, अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका टीम भी हिस्सा लेंगी। वहीं नेपाल, ओमान और यूएई की सीनियर टीम इसका हिस्सा होंगी।
टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं थी लेकिन भारत ने अपनी 15 सदस्यीय टीम जो चुनी है उसमें सभी 23 वर्ष से कम हैं। वहीं पांच स्टैंडबाय खिलाड़ी भी अंडर 23 की हैं। बस एक खिलाड़ी सौराष्ट्र के विकेटकीपर बल्लेबाज़ स्नेल पटेल 29 के हैं।
इस टीम में आईपीएल 2023 में प्रभावित करने वाले साई सुदर्शन, कीपर प्रभसिमरन सिंह, ध्रुव जुरेल और तेज़ गेंदबाज़ हार्षित राणा और आकाश सिंह भी शामिल हैं।
सौराष्ट्र के बल्लेबाज़ शितांशु कोटक टीम के कोच होंगे तो गेंदबाज़ी कोच साईराज बहुतुले और क्षेत्ररक्षण कोच मुनीश बाली होंगे।
इंडिया ए को अपना पहला मुक़ाबला यूएई से 13 जुलाई को खेलना है।
इंडिया ए दल : यश ढुल (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), साई सुदर्शन, निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, रियान पराग, निशांत सिंधू, प्रभसिमरन सिंह, ध्रुव जुरेल, मानव सुथर, युवराजसिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगारगेकर। स्टैंडबाय : हर्ष दुबे, नेहाल वढेरा, स्नेल पटेल मोहित रेडकर।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.