News

डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल में स्टैंडबाय ओपनर के रूप में गायकवाड़ की जगह शामिल हुए यशस्वी जायसवाल

यशस्वी का हालिया घरेलू और आईपीएल फ़ॉर्म बेहतरीन रहा है

यशस्वी जायसवाल का घरेलू और आईपीएल सीज़न बहुत अच्छा रहा है  Bangladesh Cricket Board

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फ़ाइनल के लिए भारतीय दल के स्टैंड बाय खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। वह ऋतुराज गायकवाड़ की जगह लेंगे, जो 3 जून की अपनी शादी के कारण इंग्लैंड नहीं जा सकेंगे।

Loading ...

इससे पहले बीसीसीआई ने गायकवाड़ को स्टैंड बाय ओपनर के तौर पर दल में शामिल किया था। लेकिन ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को मिली जानकारी के अनुसार वह 5 जून को ही दल में शामिल हो पाते। यशस्वी को यूके का वीज़ा मिल गया है और वह अगले कुछ दिनों में लंदन की उड़ान भरेंगे।

यशस्वी पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त फ़ॉर्म में हैं। उन्होंने आईपीएल की इस सीज़न की 14 पारियों में 625 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल था। 15 प्रथम श्रेणी मैचों में उनके नाम 80 की औसत और नौ शतकों की मदद से 1845 रन हैं।

रणजी ट्रॉफ़ी 2022-23 में उन्होंने पांच मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 45 की औसत से 315 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने ईरानी ट्रॉफ़ी मैच में रेस्ट ऑफ़ इंडिया के लिए खेलते हुए मध्य प्रदेश के ख़िलाफ़ दोनों पारियों में शतक लगाया। इस मैच में उन्होंने कुल 357 रन बनाए जो कि ईरानी ट्रॉफ़ी का रिकॉर्ड है।

डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल सात से 11 जून के बीच ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

Yashasvi JaiswalRuturaj GaikwadIndiaRest of Ind vs M. PradeshIrani Cup