News

युजवेंद्र चहल की 2025 सीज़न के लिए हुई नॉर्थैम्प्टनशर में वापसी

2024 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद इस बार चहल जून से लेकर सीज़न के अंत तक उपलब्ध रहेंगे

Yuzvendra Chahal फिर से काउंटी में वापसी करेंगे  Getty Images

युजवेंद्र चहल एक बार फिर नॉर्थैम्प्टनशर लौटेंगे, जहां उनका अनुबंध जून से लेकर 2025 सीज़न के अंत तक रहेगा। भारतीय लेग स्पिनर काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप दोनों प्रतियोगिताओं के लिए उपलब्ध होंगे।

Loading ...

चहल ने क्लब के लिए अपने लिस्ट ए डेब्यू की शुरुआत में केंट के ख़िलाफ़ पांच विकेट लिए थे। इसके बाद चहल ने नॉर्थैम्प्टनशर को डिवीजन टू में चौथे स्थान पर पहुंचने में मदद की, जिसमें उन्होंने चार मैचों में 21.10 की औसत से 19 विकेट लिए। उन्होंने दो बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए जिसमें डर्बीशायर के ख़िलाफ़ पांच विकेट लेकर मैच में प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल नौ विकेट चटकाए थे।

चहल ने 2023 के बाद से भारत के लिए नहीं खेला है। वह 2024 टी20 विश्व कप की सफल टीम का हिस्सा थे लेकिन उनका उपयोग नहीं किया गया था। हालांकि, इसके बाद भी वह काफ़ी मांग वाले कलाई स्पिनर बने हुए हैं। नवंबर में वह आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे स्पिन गेंदबाज़ बने, जब उन्हें 2025 सीज़न के लिए पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में साइन किया था।

चहल ने कहा, "मैंने पिछले सीज़न में यहां अपना समय बहुत अच्छा बिताया, इसलिए मैं वापस आने के लिए बहुत खुश हूं। वहां ड्रेसिंग रूम में कुछ बेहतरीन लोग हैं, और मैं फिर से उनका हिस्सा बनने का इंतज़ार नहीं कर सकता।"

"हमने सीज़न के आख़िरी हिस्से में कुछ शानदार क्रिकेट खेली थी, तो उम्मीद है कि हम उसे फिर से दोहराने में सफल होंगे और कुछ बड़ी जीत हासिल करेंगे।"

नॉर्थैम्प्टनशर के हाल ही में नियुक्त हेड कोच डैरेन लेहमन ने चहल को फिर से साइन किए जाने की सराहना करते हुए कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं कि दुनिया के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनरों में से एक इस सीज़न में नॉर्थैम्प्टनशर लौट रहे हैं।"

"वह बेशकीमती अनुभव लाते हैं और वह एक अदभुत व्यक्ति हैं जो खेल से बहुत प्यार करते हैं। मध्य जून से लेकर सीज़न के अंत तक उनका उपलब्ध होना हमारे लिए शानदार होगा।"

Yuzvendra ChahalNorthamptonshireCounty Championship Division Two