News

नॉर्थैंप्‍टनशायर की जीत में फिर से चमके युजवेंद्र चहल

चहल ने नौ विकेट हासिल करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई

लेस्टरशायर के ख़िलाफ़ चहल ने लिए कुल नौ विकेट  Getty Images

नॉर्थैंप्‍टनशायर 383 (सेल्स 135, ज़ईब 71, क्योग़ 49, हॉलेंड 4-53) और 137 पर 9 (प्रॉक्टर 68*, बार्टलेट 54*) ने लेस्टरशायर 203 (बडिंगरन 56, चहल 4-82) और 316 (करी 120, चहल 5-134) को नौ विकेट से हराया

Loading ...

काउंटी चैंपियनशिप में युज़वेंद्र चहल लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। नॉर्थैंप्‍टनशायर और लेस्टरशायर के बीच खेले गए मैच में नौ विकेट हासिल करते हुए, एक बार फिर से वह अपनी टीम के जीत में हीरो बने हैं। इसके साथ ही इस मैच में चहल ने अपना 400वां प्रथम श्रेणी विकेट भी हासिल किया।

हालांकि इस हार को रोकने का प्रयास करते हुए स्कॉट करी ने बेहतरीन शतक लगाया लेकिन युज़वेंद्र चहल की शानदार फिरकी ने नॉर्थैंप्‍टनशायर की जीत में एक अहम भूमिका निभाई। पिछले पांच सालों में ऐसा पहली बार है कि नॉर्थेंप्टनशायर को बैक टू बैक जीत मिली है।

करी को एक नाइटवॉचर के तौर पर भेजा गया था। एक समय पर तो लेस्टरशायर की टीम ने सिर्फ़ 92 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे और उनकी टीम नॉर्थैंप्‍टनशायर से 88 रन पीछे थी।

हालांकि इसके बाद टॉम स्क्रिवेन और करी ने एक अलग ही मानसिकता के साथ बल्लेबाज़ी की और तेज़ी से रन बटोरे। स्क्रिवेन ने 66 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली, इससे लेस्टरशायर की टीम नॉर्थैंप्‍टनशायर के नज़दीक आने में सफल रही। इनदोनों खिलाड़ियों के बीच 21 ओवरों में 121 रनों की तेज़ साझेदारी हुई।

इसके बाद सैम वूड ने करी का साथ दिया और फिर से एक शतकीय साझेदारी हुई। वूड ने अपनी पारी के दौरान 91 गेंदों का सामना किया और कुल 57 रन बनाए। वुडे ने करी के साथ 23.3 ओवरों में 110 रनों की साझेदारी की।

हालांकि अंत में करी चहल की फिरकी का शिकार बने और 120 रनों की पारी खेल कर पवेलेयिन लौट गए। उनकी इस पारी की वजह से लेस्टरशायर की टीम 139 रनों की बढ़त लेने में क़ामयाब रही।

चहल ने नॉर्थैंप्‍टनशायर की दूसरी पारी में पांच विकेट झटके, जिसमें तीन खिलाड़ियों को उन्होंने स्टंप आउट कराया और दो खिलाड़ी कैच आउट हुए। वहीं पहली पारी के दौरान ने चार और विकेट झटके थे। चहल ने लगातार दूसरे मैच में पांच विकेट हॉल लिया है।

लेस्टरशायर के द्वारा दिए गए लक्ष्य को नॉर्थेंप्टनशायर ने एक विकेट के नुक़सान पर हासिल कर लिया।

Yuzvendra ChahalLEICS vs NorthantsCounty Championship Division Two