नॉर्थैंप्टनशायर के साथ काउंटी सीज़न की शुरुआत करेंगे चहल
युज़वेंद्र चहल T20 विश्व कप दल में चौथे स्पिनर के तौर पर शामिल थे लेकिन उन्हें खेलने का मौक़ा नहीं मिला

भारतीय लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल नॉर्थैंप्टनशायर के साथ केंट के ख़िलाफ़ होने वाले रॉयल लंदन वनडे मैच के लिए जुड़ने वाले हैं, जहां वह बचे हुए पांच काउंटी मुक़ाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे।
नॉर्थैंप्टनशायर की ओर से कहा गया है कि 34 वर्षीय चहल बुधवार को केंटरबरी जाने के लिए दल के साथ होंगे। इसके बाद नॉर्थैंप्टनशायर के लाल गेंद अभियान का भी हिस्सा होंगे।
चहल 2024 T20 विश्व कप विजेता टीम में चुने गए चौथे स्पिनर थे, लेकिन उन्हें कोई भी मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिला। हालांकि चयनकर्ताओं ने सीनियर लेग स्पिनर को अपने बैकअप की सूची में बनाए रखा है। वह काउंटी के अनुभव के ज़रिए भारतीय टीम में वापसी के मौक़ो को ज़रूर भुनाना चाहेंगे। अप्रैल 2024 में वह IPL के इतिहास में 200 विकेट का आंकड़ा छूने वाले पहले गेंदबाज भी बने थे।
चहल 2023 सीज़न में केंट की ओर से खेलते नज़र आए थे और अपने अंतिम तीन प्रथम श्रेणी मैचों में से दो में नौ विकेट लिए थे।
नॉर्थैंप्टनशायर के प्रमुख कोच जॉन सैडलर ने कहा कि वह टीम की गेंदबाज़ी में और भी ज़्यादा गहराई और विविधता लेकर आएंगे।
उन्होंने कहा, "युज़वेंद्र (चहल) एक और नामी गिरामी विदेशी खिलाड़ी हैं जो अपने साथ ढेर सारा अनुभव और कुछ अविश्वसनीय कौशल लेकर आ रहे हैं। उनके रिकॉर्ड ये ख़ुद बयां करते हैं और उनकी विकेट लेने की क्षमता हमारे आक्रमण को और धार प्रदान करेगी।"
नॉर्थैंप्टनशायर फ़िलहाल नौ टीमों की प्रतियोगिता में आठवें स्थान पर मौजूद है ग्रुप ए की अंक तालिका पर नज़र डालें तो उनके नाम इस सीज़न सात में से सिर्फ़ एक जीत है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.