पोंटिंग: गिल को टेस्ट में अपनी बल्लेबाज़ी पर काम करना होगा

ESPNcricinfo स्टाफ़

Shubman Gill इंग्लैंड दौरे पर करेंगे कप्तानी डेब्यू © Getty Images

आस्ट्रेलिया के पूर्व महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का मानना है कि शुभमन गिल को अपनी टेस्ट बल्लेबाज़ी पर काम करना होगा और इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी के बीच उन्हें बल्लेबाज़ी क्रम में चौथे नंबर पर उतरना चाहिए। विराट कोहली के संन्यास के बाद भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। पोंटिंग ने कहा कि कप्तानी के शुरूआती दौर में गिल इस क्रम पर उतर सकते हैं।

पोंटिंग ने आईपीएल के दौरान पीटीआई से बातचीत में कहा, ''गिल का सफ़ेद गेंद के प्रारूप में प्रदर्शन जबरदस्त है । उन्हें टेस्ट बल्लेबाज़ी में कुछ काम करना होगा। अगर आप नए कप्तान हैं तो यह आसान नहीं होता। नए कप्तान के लिये अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर सोचना आसान नहीं होता।''

पोंटिंग का ये मानना है कि भारत ने गिल को टेस्ट में कप्तान बनाकर सही फ़ैसला लिया है। दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान पोंटिंग ने कहा कि गिल लंबे समय तक कप्तानी करेंगे।

उन्होंने कहा, ''पिछले सत्र में जब रोहित ने सिडनी टेस्ट नहीं खेलने का फ़ैसला किया तो मेरी नज़र में गिल कप्तान हो सकते थे। बुमराह की फ़िटनेस को लेकर आशंका थी और उस मैच के दौरान ही वह चोटिल हो गए थे।''

पोंटिंग ने यह भी कहा कि गिल को टेस्ट मैच में बल्लेबाज़ी के मानसिक पहलू पर काम करना होगा।

उन्होंने कहा, ''ऐसे महान टेस्ट बल्लेबाज़ भी हुए हैं जिनकी रक्षात्मक तकनीक उतनी अच्छी नहीं थी। वीरेंद्र सहवाग इसका अच्छा उदाहरण हैं। लेकिन अगर आपका अपने स्ट्रोक्स पर नियंत्रण है तो रक्षात्मक तकनीक के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। खेल के मानसिक पहलू पर काम करना होगा।''