एमर्जिंग एशिया कप : क्यों ख़िताब से चूकने के बावजूद भारत के लिए रहे काफ़ी पॉज़िटिव
फ़ाइनल में शतकवीर तय्यब ताहिर और रिस्ट-स्पिनर सुफ़ियान मक़ीम बने पाकिस्तान ए के हीरो
भारत के लिए फ़ाइनल में अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक रन बनाए • Asian Cricket Council
फ़ाइनल में लिया बदला
यह जीत पाकिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट के संदर्भ में और भी मधुर रही क्योंकि लीग मैच में इंडिया ए ने उन्हें बड़े अंतर से पछाड़ा था। हालांकि उस मैच में 29-वर्षीय तय्यब और मक़ीम दोनों नहीं खेले थे। भारत के टॉस जीतने पर पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 352 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस पारी में मुख्य भूमिका रही तय्यब की, जिन्होंने इस फ़रवरी पीएसएल डेब्यू पर कराची किंग्स के लिए अर्धशतक मारा था और मार्च में अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध टी20आई डेब्यू भी कर चुके थे। उन्होंने आज 71 गेंदों पर 108 की पारी खेली। बाद में इसी टूर्नामेंट में लिस्ट ए डेब्यू करने वाले मक़ीम ने 10 ओवर में 66 रन देकर तीन विकेट लिए, जिनमें इंडिया ए के सर्वाधिक स्कोरर अभिषेक शर्मा (61) और ढुल (39) के विकेट शामिल थे। साथी स्पिनर मुबासिर ख़ान और मेहरान मुम्ताज़ ने भी उनका अच्छा साथ दिया और एक आक्रामक शुरुआत के बावजूद इंडिया ए की टीम 40 ओवर में केवल 224 के स्कोर तक ही पहुंच सकी।
भारत के लिए टूर्नामेंट से कई लाभ
जहां पाकिस्तान ए की टीम में आठ ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला हुआ था, इंडिया ए ने एक विशुद्ध अंडर-23 टीम को टूर्नामेंट में भेजा था, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार भी हिस्सा नहीं लिया था।
इस मैच में भी पाकिस्तान ए के सलामी बल्लेबाज़ों ने सईम अयूब और साहिबज़ादा फ़रहान ने केवल 17.2 ओवर में 121 बना दिए थे, लेकिन इसके बाद इंडिया ए के स्पिन गेंदबाज़ों ने अच्छी वापसी करवाई। रियान पराग ने लगातार गेंदों पर ओमैर यूसुफ़ और क़ासिम अकरम को आउट किया और फिर निशांत सिंधु ने कप्तान मोहम्मद हारिस को स्टंप्स के सामने पकड़ा।
पांच विकेट के नुकसान पर 187 के स्कोर पर मैच कुछ हद तक इंडिया ए के हाथों में लौट आया था, लेकिन इसके बाद तय्यब की विस्फोटक पारी मैच को गत विजेता पाकिस्तान के पाले में ले गई।
अच्छी शुरुआत, लेकिन आख़िरी बाज़ी रही पाकिस्तान के नाम
भारत ने अभिषेक और साई सुदर्शन की आतिशी बल्लेबाज़ी के चलते लक्ष्य का पीछा ज़बरदस्त तरीक़े से किया। हालांकि एक शॉर्ट गेंद पर पुल लगाने के प्रयास में सुदर्शन आउट हुए, लेकिन तब नौवें ओवर में भारत का स्कोर था 64। इसके बाद निकिन जोज़ एक ख़राब फ़ैसले का शिकार हुए, और जब 20वें ओवर में अभिषेक का विकेट गिरा, उसके बाद ढुल को मध्यक्रम में किसी का भी साथ नहीं मिल सका।
कोलंबो में इस टूर्नामेंट के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों का स्कोर तो 1-1 पर समाप्त हुआ। अब कैंडी में 4 सितंबर को इस बड़ी राइवलरी का अगला पड़ाव देखने को मिलेगा। फ़ैंस तो यही चाहेंगे कि 2023 ख़त्म होने से पहले भारत-पाकिस्तान के संभावित पांच के पांच वनडे मैच, सभी देखने को मिलें।
इस रिपोर्ट में शशांक किशोर के इंग्लिश रिपोर्ट और पीटीआई रिपोर्ट से अंश लिए गए हैं