मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
परिणाम
पहला मैच, बेंगलुरु, September 05 - 08, 2024, दलीप ट्रॉफ़ी
पिछला
अगला

इंडिया बी की 76 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, इंडिया बी
181
musheer-khan
रिपोर्ट

मुशीर ख़ान के शतक ने प्रदान की इंडिया बी को संजीवनी

लाल गेंद क्रिकेट में पंत की वापसी नहीं रही ख़ास, कुलदीप को नहीं मिली एक भी सफलता

Musheer Khan chops one away, India A vs India B, Duleep Trophy 2024-25, Bengaluru, 1st day, September 5, 2024

इंडिया बी के अधितकर बल्लेबाज़ ख़राब शॉट खेलकर आउट हुए  •  PTI

इंडिया बी 202 पर 7 (मुशीर 105*, जायसवाल 30, सैनी 29*, आकाश दीप 28 पर 2) बनाम इंडिया ए
गुरुवार को बेंगलुरु में इंडिया ए और इंडिया बी के बीच दलीप ट्रॉफ़ी के मुक़ाबले के पहले दिन मुशीर ख़ान ने शतक जड़ दिया। पहले दिन के खेल की समाप्ति पर मुशीर 105 के निजी स्कोर पर नाबाद ही पवेलियन लौटे और अगले दिन एक बार फिर उनके ऊपर इंडिया बी को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी होगी।
इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर इंडिया बी को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था। यशस्वी जायसवाल (30) और अभिमन्यु ईश्वरन (13) की सलामी जोड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गई। मुशीर नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए आए लेकिन दूसरे छोर पर एक के बाद एक लगातार विकेटों की झड़ी लगती रही। शुरुआत में विपक्षी टीम के तेज़ गेंदबाज़ों ने मुशीर की जमकर परीक्षा ली, लंच तक 52 गेंद खेल चुके मुशीर के खाते में महज़ छह रन ही जुड़ पाए थे लेकिन जल्द ही मुशीर की नज़रें क्रीज़ पर जम गईं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद पहली बार लाल गेंद क्रिकेट खेलने उतरे ऋषभ पंत भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और महज़ सात के निजी स्कोर पर आकाश दीप का शिकार बन बैठे। गिल ने मिड ऑफ़ पर पंत का बेहतरीन कैच लपक कर उनकी पारी का अंत किया। इंडिया बी के मध्य क्रम में सरफ़राज़ ख़ान भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। जबकि नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर का खाता भी नहीं खुल पाया। 33 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाने वाली इंडिया बी एक समय 94 के स्कोर पर अपने सात विकेट गंवा चुकी थी। रेड्डी को छोड़कर इंडिया बी का शीर्ष क्रम ख़राब शॉट चयन के चलते ही पवेलियन लौटा।
हालांकि इसके बाद युवा बल्लेबाज़ मुशीर और नवदीप के बीच साझेदारी पनप गई और दोनों दिन के अंत तक खेलते रहे। दिन का खेल समाप्त होने पर दोनों के बीच 108 रनों की नाबाद शतकीय साझेदारी हो चुकी थी और नवदीप 29 के निजी स्कोर पर खेल रहे थे।

आकाश दीप ने भी किया प्रभावित

इंडिया ए के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण में आकाश दीप ने सबसे ज़्यादा प्रभावित किया। पहले आवेश ख़ान ने कप्तान ईश्वरन के रूप में इंडिया बी को पहला झटका दिया और सरफ़राज़ को पगबाधा के ज़रिए अपना शिकार बनाया, जबकि जायसवाल खलील अहमद का शिकार बने। इसके बाद इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में डेब्यू कर चुके आकाश दीप इंडिया बी पर टूट पड़े और उन्होंने 80 के स्कोर पर ही पंत और रेड्डी दोनों को पवेलियन भेज दिया। पंत आकाश दीप की बाउंसर पर ठीक से पढ़ नहीं पाए। जबकि आकाश दीप की सीम पर पड़कर घूमी गेंद रेड्डी के का ऑफ़ स्टंप ले उड़ी। आकाश दीप ने शुरुआत में मुशीर की भी कठिन परीक्षा ली और उनकी एक गेंद मुशीर के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की ओर भी चली गई।
हालांकि भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को एक भी सफलता हासिल नहीं हुई। कुलदीप ने तीनों तेज़ गेंदबाज़ों के बाद सबसे ज़्यादा 14 ओवरों की गेंदबाज़ी करते हुए 50 रन दिए जिसमें तीन मेडन ओवर शामिल थे। भारत के T20 वर्ल्ड कप जीत के अभियान का हिस्सा रहे शिवम दुबे को भी आठ ओवर करने का अवसर मिला और उन्होंने किफ़ायती गेंदबाज़ी करते हुए तीन मेडन के साथ मात्र 10 रन दिए।

नवनीत झा ESPNcricinfo में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंडिया ए पारी
<1 / 3>

दलीप ट्रॉफ़ी

टीमMWLDअंकभागफल
इंडिया ए3210121.351
इंडिया सी311191.121
इंडिया बी311170.753
इंडिया डी312060.870