मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
तीसरा मैच, अनंतपुर, September 12 - 15, 2024, दलीप ट्रॉफ़ी
(T:488) 183 & 301

इंडिया ए की 186 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, इंडिया ए
89, 1/50 & 3/117
shams-mulani
रिपोर्ट

इं‍डिया ए की रिकॉर्ड जीत में चमके मुलानी और कोटियान

इंडिया ए इस जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए फ़ाइनल राउंड में पहुंची

Mumbai's Tanush Kotian tosses one up, Mumbai vs Vidarbha, Ranji Trophy final, 5th day, Mumbai, March 14, 2024

तनुष कोटियान ने दूसरी पारी में चार विकेट लिए  •  PTI

इंडिया ए 290 (मुलानी 89, राणा 4-51) और 380 पर 3 (प्रथम 122, तिलक 111) ने इंडिया डी 183 (पड़‍िक्‍कल 92, खलील 3-39) और 301 (भुई 113, कोटियान 4-73) को 186 रनों से हराया
इंडिया ए ने पिछले मैच में मिली हार को भुलाते हुए श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी वाली इंडिया डी को रिकॉर्ड 186 रनों से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए दलीप ट्रॉफ़ी 2024-25 के फ़ाइनल राउंड में जगह बनाई।
उन्‍होंने इंडिया डी को 488 रनों का लक्ष्‍य दिया था, जहां आउटराइट जीत दर्ज करने के लिए उनके पास 82 ओवर थे, जिसमें शम्‍स मुलानी और तनुष कोटियान ने गेंद से अहम रोल निभाते हुए आपस में सात विकेट बांटे। मुलानी को उनके चार विकेट और पहली पारी में 89 रनों की अहम पारी की वजह से प्‍लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
दिन की शुरुआत इंडिया डी ने एक विकेट पर 62 रन से की और भुई ने पारी को आगे बढ़ाते हुए 18वां प्रथम श्रेणी शतक लगाया, लेकिन इसके अलावा कोई भी बल्‍लेबाज़ पिच पर टिक नहीं सका। अय्यर और संजू सैमसन पहली पारी में नहीं चल पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्‍होंने 41 और 40 रन बनाए।
भुई और यश दुबे के बीच दूसरे विकेट के‍ लिए 100 रनों की साझेदारी हुई, जिससे इंडिया डी ड्रॉ कराने की ओर बढ़ रहे थे। दुबे के रन आउट होने के बाद देवदत्‍त पड़‍िक्‍कल को मुलानी ने एक रन पर आउट करके बड़ा झटका दिया।
अय्यर और सैमसन रिस्‍क लेकर खेलते दिखे और अपने प्राकृतिक खेल से कोसो दूर थे। अय्यर मुलानी का दूसरा शिकार बने और बोल्‍ड हो गए। इसके बाद कोटियान ने भी निचले क्रम को उखाड़ फेंका। कोटियान ने चार विकेट लिए।
इंडिया ए की ओर से 32 साल के रेलवेज़ के बल्‍लेबाज़ प्रथम सिंह और हैदराबाद के बल्‍लेबाज़ तिलक वर्मा ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और शतक लगाए।

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंडिया डी पारी
<1 / 3>

दलीप ट्रॉफ़ी

टीमMWLDअंकभागफल
इंडिया ए3210121.351
इंडिया सी311191.121
इंडिया बी311170.753
इंडिया डी312060.870