मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Updated 27-Feb-2025 • Published 27-Feb-2025

Champions Trophy 2025, PAK vs BAN highlights - बारिश के चलते मैच रद्द

By नवनीत झा

मैच रद्द

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच रद्द कर दिया गया है। पाकिस्तान और बांग्लादेश का सफ़र बिना कोई मैच जीते ही समाप्त हो गया है। पाकिस्तान के लिए यह अधिक शर्मसार इसलिए भी है क्योंकि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेज़बान था। हालांकि पहले न्यूज़ीलैंड और भारत से हार कर वह टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुका था लेकिन पाकिस्तान को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सांत्वना जीत की तलाश थी। लेकिन बारिश की भेंट चढ़ने के चलते पाकिस्तान के इस निराशाजनक अभियान का अंत हो गया।
ग्रुप ए से सेमीफ़ाइनल में भारत और न्यूज़ीलैंड प्रवेश कर चुके हैं, हालांकि ग्रुप बी की तस्वीर अभी भी साफ़ नहीं हुई है। ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ़्रीका और अफ़ग़ानिस्तान अभी भी दौड़ में बने हुए हैं जबकि इंग्लैंड की टीम अंतिम चार की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
2
2

बारिश तेज़ हो गई है

मैदान पर बारिश काफ़ी तेज़ हो गई है और अब ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे यह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ जाएगा।
2
2

काले बादल मंडरा रहे हैं

आसमान में काले बादल मंडरा रहे हैं, कवर्स ने मैदान और कवर्स को पानी ने ढक रखा है, दोनों देशों के झंडे लहरा रहे हैं जो कि रावलपिंडी में तेज़ हवाओं और बारिश की तस्दीक कर रहे हैं।
केविन पीटरसन बतौर मेंटॉर दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हैं
1
2

हल्की बारिश शुरू

मैदान पर मौजूद हमारे सहयोगी ऐंड्र्यू फ़िडेल फ़र्नांडो बता रहे हैं कि मैदान पर फिर से हल्की बारिश शुरू हो गई है।
4
2
1
2

अज़हर महमूद : भारत के ख़िलाफ़ हमने अपने ऊपर ज़्यादा दबाव ले लिया

अज़हर महमूद, सहायक कोच पाकिस्तान : मैं रावलपिंडी के मौसम के बारे में अनुमान नहीं लगा सकता। यह अभी अच्छा नहीं लग रहा है। हमने इस टूर्नामेंट में अब तक अच्छी क्रिकेट नहीं खेली है। इस प्रारूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन चोट के चलते इस टूर्नामेंट में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। भारत के ख़िलाफ़ हमने अपने ऊपर अधिक दबाव ले लिया। लेकिन हमें पता है कि हमें कहांं सुधार करने की ज़रूरत है। ज़िम्मेदारी लेना ज़रूरी है। हम पिछले चार ICC टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते समय काफ़ी दबाव होता है, अग़र आप किसी को मौक़ा दे रहे हैं तो उसे कम से कम छह से आठ महीने का समय दिया जाना चाहिए। दो मैच ख़राब जाने पर लोग ड्रॉप करने के लिए कहने लग जाते हैं। आप छह महीने में किसी की प्रतिभा का आंकलन कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको इस पर अडिग रहना होगा।
2
1

ख़राब मौसम के चलते टॉस में देरी, 2.30 बजे मुआयना

ख़राब मौसम के चलते औपचारिक तौर पर टॉस में देरी हो गई है। भारतीय समयानुसार टॉस दोपहर दो बजे होना था। हालांकि 2.30 बजे अंपायर मैदान का मुआयना करने आएंगे, फ़िलहाल बारिश नहीं हो रही है।
1
5
2
2

मैच पर बारिश का साया

मैदान में मौजूद हमारे सहयोगी ऐंड्र्यू फ़िडेल फ़र्नांडो बता रहे हैं कि इस समय बारिश तो नहीं हो रही है लेकिन तेज़ बूंदाबांदी ज़रूर है। आसमान पर बादल छाए हुए हैं। फ़िडेल कह रहे हैं कि आज हमें 50-50 ओवर के बजाय एक छोटा मुक़ाबला देखना पड़ सकता है। दोनों ऑनफ़ील्ड अंपायर इस समय आउटफ़ील्ड को चेक रहे हैं।
2
1
1
1

पाकिस्तान के नाम हो सकता है अनचाहा रिकॉर्ड

पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेज़बान है लेकिन वह अंतिम चार की दौड़ से बाहर हो चुका है। पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों का खाता नहीं खुला है लेकिन अगर पाकिस्तान यह मैच हार जाता है तो चैंपियंस ट्रॉफ़ी के इतिहास में उसके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड हो जाएगा। क्या है वो रिकॉर्ड बता रहे हैं सैयद हुसैन मैच प्रीव्यू में।