भारत 151 पर 3 (हुड्डा 59, सूर्यकुमार 36*) ने डर्बीशायर 150 पर 8 (मैडसन 28, कार्टराइट 27, अर्शदीप 2-29, उमरान 2-31) को सात विकेट से हराया
अर्शदीप सिंह और
उमरान मलिक ने गेंदबाज़ी का आनंद लिया,
दीपक हुड्डा ने अपने शानदार फ़ॉर्म को बरक़रार रखा, चोट से वापसी कर रहे
सूर्यकुमार यादव ने क्रीज़ में समय बिताया और संजू सैमसन ने तीन दिन पहले अपने पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक के दौरान दिखाई लय को जारी रखा। इन सब बातों के चलते भारत ने शुक्रवार की रात डर्बीशायर को टी20 अभ्यास मैच में सात विकेटों से हराया।
दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में भारत ने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और पहले चार ओवरों के भीतर दोनों ओपनरों को चलता किया। मेज़बान टीम के लिए कहानी इसी तरह चलती रही और किसी भी समय वह लय में नहीं नज़र आए। डर्बीशायर के चार बल्लेबाज़ों को शुरुआत मिली लेकिन 28 रन का सर्वाधिक स्कोर तीसरे नंबर पर उतरे वेन मैडसन ने बनाया।
13वें ओवर में 88 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद डर्बीशायर ने ऐलेक्स ह्यूज़ और हिल्टन कार्टराइट की पारियों के दम पर 150 का स्कोर खड़ा किया। अंतिम ओवरों में अर्शदीप और उमरान ने डर्बीशायर को रोककर रखा। दोनों गेंदबाज़ों ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
भारत को पहले ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में झटका लगा जिसके बाद दो अर्धशतकीय साझेदारियों ने टीम को संभाला। पहले सैमसन और हुड्डा ने 51 रन जोड़े और रन चेज़ की नींव रखी। इसके बाद हुड्डा ने सूर्यकुमार के साथ 78 रन जोड़कर टीम को जीत की दहलीज़ पर ला खड़ा किया। 37 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेलने के बाद हुड्डा आउट हुए। भारत को तब 17 रनों की आवश्यकता थी और उन्होंने 20 गेंदें शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया।
भारतीय टीम अब रविवार को दूसरा अभ्यास मैच खेलने के लिए नॉर्थैंप्टन की यात्रा करेगी। इसके बाद उसे 7 जुलाई से तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ में भाग लेना है।