नायर और शौरी के नाबाद शतकों ने विदर्भ को विजय हज़ारे ट्रॉफी के सेमीफ़ाइनल में पहुंचाया
राजस्थान के ख़िलाफ़ 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ ने शानदार प्रदर्शन किया और नौ विकेट से जीत दर्ज की
ESPNcricinfo स्टाफ़
12-Jan-2025
Karun Nair ने अब तक इस सीज़न विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में 664 रन बना लिए हैं • PTI
विदर्भ 292/1 (नायर 122*, शौरी 118*) ने राजस्थान 291/8 (कार्तिक 62, गढ़वाल 59, ठाकुर 4/39) को नौ विकेट से हराया।
करुण नायर और ध्रुव शौरी के नाबाद शतकों की बदौलत विदर्भ ने 292 रन के लक्ष्य को 43.3 ओवर में हासिल कर विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है। कप्तान करुण नायर ने लगातार चौथा और इस सीज़न का कुल पांचवां शतक लगाया। नायर ने नाबाद 122 रन बनाए और इस सीजन में 664 रन के साथ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ी की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए। उनका औसत भी 664 का है, क्योंकि वह छह पारियों में केवल एक बार आउट हुए हैं।
नायर और शौरी ने दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की अटूट साझेदारी की। शौरी ने पहले यश राठौड़ के साथ 92 रनों की ओपनिंग साझेदारी की, जिसके बाद नायर क्रीज़ पर आए। शौरी ने 131 गेंदों में नाबाद 118 रन बनाए, जिसमें दस चौके और तीन सिक्सर शामिल थे। वहीं नायर ने 82 गेंदों में 13 चौके और पांच सिक्सर की मदद से 122 रन बनाए।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान ने धीमी शुरुआत की और सातवें ओवर में ओपनर अभिजीत तोमर को नचिकेत भुटे ने आउट कर दिया। अगले ओवर में उनके जोड़ीदार मानव सुथर को यश ठाकुर ने पवेलियन भेज दिया।
महिपाल लोमरोर और दीपक हुड्डा ने इसके बाद 71 रनों की साझेदारी की, लेकिन चार ओवर के अंदर दोनों बल्लेबाज़ आउट हो गए। शुभम गढ़वाल और कार्तिक शर्मा ने फिर पांचवें विकेट के लिए 82 रन जोड़े, लेकिन ठाकुर ने गढ़वाल को 59 रन पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया।
इसके बाद कार्तिक ने विकेटकीपर समर्पित जोशी के साथ 50 रन की साझेदारी की, लेकिन ये दोनों भी लगातार ओवरों में आउट हो गए। तब राजस्थान का स्कोर 250 से भी कम था। हालांकि इसके बाद दीपक चाहर ने 14 गेंदों में 31 रन की तेज़ पारी खेली, जिसमें तीन सिक्सर और दो चौके शामिल थे, जिससे राजस्थान का स्कोर 300 के क़रीब पहुंचा। विदर्भ के लिए यश ठाकुर ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 39 रन देकर चार विकेट लिए।
अब सेमीफ़ाइनल में विदर्भ का मुक़ाबला 16 जनवरी को वड़ोदरा में महाराष्ट्र से होगा।