मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

गुजरात जायंट्स महिला vs यूपी वॉरियर्ज़ महिला, 17वां मैच at मुंबई, डब्ल्यूपीएल, Mar 20 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
17वां मैच (D/N), मुंबई (ब्रेबॉर्न), March 20, 2023, विमेंस प्रीमियर लीग

यूपी वॉरियर्ज़ महिला की 3 विकेट से जीत, 1 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
72 (41)
grace-harris
नई
UPW-W
पूरी कॉमेंट्री

चलिए इसी के साथ मुझे और मेरे सहयोगी दया सागर को दीजिए इजाज़त। बाक़ी मुंबई और दिल्ली के बीच एक और रोचक मुक़ाबला आपका बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। वहां आपको मिलेंगे कुणाल किशोर और देबायन सेन।

ग्रेस हैरिस को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। हैरिस ने कहा, "मैं अक्सर ऐसी ही परिस्थिति में बल्लेबाज़ी के लिए आती हूं। बाउंड्री छोटी थी और आउटफील्ड तेज़ था। मुझे इस बात का आभास था कि हम हमेशा गेम में बने हुए हैं।

मुंबई और दिल्ली के बीच मुक़ाबला भी कुछ ही देर में शुरु होने वाला है और अगर मुंबई इस मुक़ाबले को जीत लेती है तो वह शीर्ष पर समाप्त करेगी जिसका मतलब होगा कि वह सीधे फ़ाइनल में प्रवेश करेगी लेकिन मुंबई की हार एक बार फिर तस्वीर को थोड़ी देर के लिए धुंधला कर देगी। आप दिल्ली और मुंबई के मुक़ाबले की गेंद दर गेंद कॉमेंट्री यहां पढ़ सकते हैं।

6.55 pm : एक एक्शन पैक्ड मुक़ाबला देखने को मिला आज यूपी और गुजरात के बीच। गुजरात की हार ने बेंगलुरु का रास्ता भी समाप्त कर दिया है प्लेऑफ़ में पहुंचने का। अब तीन टीमें प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी हैं। अब बस जंग टॉप तीन के क्रम को लेकर है।

19.5
4
राणा, एकल्सटन को, चार रन

ऑफ स्टंप के बाहर गईं और फुलर गेंद मिली ऑफ स्टंप पर और स्वीप कर दिया फाइन लेग की दिशा में चौके के लिए, इसी के साथ क्वालीफ़ाई कर गई है यूपी प्लेऑफ में, डीप के तमाम फील्डर लेग साइड में ही थे, एकलस्टन जानती थीं कि फाइन लेग पर कोई फील्डर नहीं है और इसी का फायदा उठाया एकलस्टन ने और एक बार फिर अपनी टीम को मझदार से निकाल लिया, इस लीग का अंत गुजरात के लिए काफ़ी निराशाजनक रहा

लॉन्ग ऑन, लॉन ऑफ, डीप मिडविकेट है, क्या फुलर गेंद आएगी

19.4
1W
राणा, एकल्सटन को, 1 रन, आउट

फुलर लेंथ की गेंद लॉन्ग ऑन पर खेला और तेज़ी से भाग पड़े और दूसरे रन के लिए भागी हैं, नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो आया क्या क्रीज़ में पहुंच गई हैं, जी नहीं, काफी बाहर हैं क्रीज़ के, क्या कुछ नहीं घट रहा है मैदान पर, एक और नाटकीय मोड़ आया है इस मैच में

सिमरन शेख़ रन आउट (गार्डनर/राणा) 1 (2b 0x4 0x6 7m) SR: 50
19.3
1
राणा, सिमरन शेख़ को, 1 रन

मिडिल स्टंप की लाइन में बैकऑफ द लेंथ की गेंद पर पुल का प्रयास लेकिन गेंद शरीर से लगकर ऑफ साइड में लुढ़की कीपर ने जल्दी से थ्रो किया नॉन स्ट्राइकर एंड पर लेकिन तब तक पहुंच गई

19.2
1
राणा, एकल्सटन को, 1 रन

ओवर द विकेट फुल टॉस गेंद, स्टेप आउट कर के पुल कर दिया स्क्वायर लेग के ऊपर से, लेकिन बल्ले पर गेंद ठीक से नहीं आ पाई, बहुत बड़ा मौक़ा गंवाया है

19.1
2
राणा, एकल्सटन को, 2 रन

डीप मिडविकेट की तरफ धकेला है गेंद को और तेज़ी से रन के लिए भाग पड़ीं और दूसरे रन के लिए भी वापस आ गईं

ओवर समाप्त 1912 रन • 1 विकेट
UPW-W : 172/6CRR: 9.05 RRR: 7.00 • 6b में 7 रन की ज़रूरत
सिमरन शेख़0 (1b)
सोफ़ी एकल्सटन11 (9b 1x4)
किम गार्थ 4-0-29-2
एश्ली गार्डनर 4-0-29-1
18.6
गार्थ, सिमरन शेख़ को, कोई रन नहीं

फुलर लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप पर और कॉट एंड बोल्ड का मौका छोड़ दिया गार्थ ने, गेंद गार्थ की बायीं ओर थी सीने की ऊंचाई पर दोनों हाथ भी अड़ाए लेकिन फॉलो थ्रू में गेंद को जज नहीं कर पाईं और रिएक्शन टाइम भी काफ़ी कम था उनके पास

18.5
W
गार्थ, हैरिस को, आउट

अक्रॉस द लाइन आने के प्रयास में हवा में उठा दिया इस बार भी, मैच की समाप्ति जल्द करने के चक्कर में लॉन्ग ऑन पर लपकी गईं हरलीन के द्वारा, क्रॉस सीम गेंद मिली थी और उसे सीमारेखा के बाहर भेजना चाहती थीं लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से से लगकर हवा में खड़ी हो गई, अभी भी इस मुक़ाबले में जान बाक़ी है

ग्रेस हैरिस c हरलीन b गार्थ 72 (41b 7x4 4x6 61m) SR: 175.6
18.4
6
गार्थ, हैरिस को, छह रन

पांचवें स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद और अक्रॉस द लाइन आते हुए गेंद को वाइड लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेल दिया आधे दर्जन रनों के लिए, गुजरात के हाथों से मैच को लगभग छीन लिया है अब हैरिस ने

18.3
1
गार्थ, एकल्सटन को, 1 रन

लो फुल टॉस स्लोअर गेंद और लॉन्ग ऑन पर धकेला गेंद को और स्ट्राइक दिया ग्रेस हैरिस को

18.2
4
गार्थ, एकल्सटन को, चार रन

पांचवें स्टंप पर फुलर गेंद और बल्ले का फेस खोलकर प्वाइंट के ऊपर से खेल दिया, डीप की फील्डर को कवर में तैनात किया गया था और इसी का फायदा उठाया एकलस्टन ने

18.1
1
गार्थ, हैरिस को, 1 रन

फुलर लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप पर और उसे लॉन्ग ऑफ पर ही ड्राइव कर पाईं

गार्थ को लाया गया है आक्रमण पर

ओवर समाप्त 1811 रन
UPW-W : 160/5CRR: 8.88 RRR: 9.50 • 12b में 19 रन की ज़रूरत
सोफ़ी एकल्सटन6 (7b)
ग्रेस हैरिस65 (38b 7x4 3x6)
एश्ली गार्डनर 4-0-29-1
तनुजा कंवर 4-0-32-1
17.6
गार्डनर, एकल्सटन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद पर स्वीप का प्रयास लेकिन बीट हुईं और गेंद पैड्स पर लगकर ऑफ साइड में लुढ़की

17.5
1
गार्डनर, हैरिस को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर आ कर लैप किया गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में

17.4
6
गार्डनर, हैरिस को, छह रन

छोटी गेंद मिली और पुल कर दिया मिडविकेट के ऊपर से, ऑफ स्टंप के बाहर आ गई थीं पहले आधे दर्जन रन मिलेंगे गेंद सीधा बाउंड़्री लाइन पर टच हुई

17.3
1
गार्डनर, एकल्सटन को, 1 रन

लॉन्ग ऑन पर कैच टपका दिया स्नेह राणा ने, आगे की तरफ डाइव किया था

17.3
1w
गार्डनर, एकल्सटन को, 1 वाइड

लेग स्टंप के बाहर लेंथ गेंद और गई कीपर के पास, कीपर के दस्तानों से छिटकर कर गेंद छिटकी लेग साइड में

17.2
1
गार्डनर, हैरिस को, 1 रन

स्टेप आउट किया और लेग स्टंप पर फुलर गेंद को टहलाया लॉन्ग ऑन पर

17.1
1
गार्डनर, एकल्सटन को, 1 रन

गुड लेंथ की गेंद लेग स्टंप पर और उसे लॉन्ग लेग पर खेला

आखिरी तीन ओवर बाक़ी हैं अब, किस करवट बैठेगा ऊंट

ओवर समाप्त 1711 रन
UPW-W : 149/5CRR: 8.76 RRR: 10.00 • 18b में 30 रन की ज़रूरत
ग्रेस हैरिस57 (35b 7x4 2x6)
सोफ़ी एकल्सटन4 (4b)
तनुजा कंवर 4-0-32-1
मोनिका पटेल 3-0-27-1
16.6
कंवर, हैरिस को, कोई रन नहीं

छठे स्टंप पर फुलर गेंद और बल्ले का फेस खोलकर खेला शॉर्ट थर्ड मैन पर

16.5
1
कंवर, एकल्सटन को, 1 रन

ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ की गेंद को खेला डीप कवर पर

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
यूपी वॉरियर्ज़ महिला पारी
<1 / 3>

विमेंस प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC-W862121.856
MI-W 862121.711
UPW-W 8448-0.200
बेंगलुरु8264-1.137
GG-W 8264-2.220