मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

गुजरात जायंट्स महिला vs यूपी वॉरियर्ज़ महिला, तीसरा मैच at Navi Mumbai, डब्ल्यूपीएल, Mar 05 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
तीसरा मैच (N), नवी मुंबई (डीवाई), March 05, 2023, विमेंस प्रीमियर लीग

यूपी वॉरियर्ज़ महिला की 3 विकेट से जीत, 1 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
59* (26)
grace-harris
नई
UPW-W
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज के लिए बस इतना ही कल एक बार फिर हम हाज़िर होंगे विमेंस प्रीमियर लीग के एक और मुक़ाबले के साथ। तब तक के लिए मुझे और मेरे सहयोगी निखिल शर्मा को दीजिए इजाज़त।

प्लेयर ऑफ़ द मैच ग्रेस हैरिस के अलावा भला और कौन हो सकता था? ग्रेस हैरिस ने कहा, "मेरी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी लेकिन टीम को जीत दिलाकर खुशी महसूस हो रही है। मुझे फ्रीडम के साथ बैटिंग करने में आनंद आता है कोच भी काफ़ी सपोर्टिव हैं।

Mustafa Moudi : "मैं इन स्कोरकार्ड्स को एक सबूत के रूप में सहेजना चाहता हूं कि WPL खिलाड़ी पीछा करते समय कैसे चोक करते हैं क्योंकि कुछ वर्षों के बाद ये टीमें/खिलाड़ी पीछा करने में बहुत बेहतर हो जाएंगे और फिर हम इन 3 मैचों को मापदंडों के रूप में उपयोग कर सकते हैं कि हमारे पास कितना है सुधार हुआ। मैं पहले 3 मैचों में खराब लक्ष्य का पीछा करने के बारे में बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूँ !!"

विमेंस टी ट्वेंटी लीग में यह रन चेज़ के लिहाज़ से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

स्नेह राणा : हार से निराशा ज़रूर है लेकिन मुझे लड़कियों पर गर्व है जिस तरह से उन्होंने लड़ाई लड़ी। किम के अंतिम ओवर में काफ़ी बाउंड्री आईं और हम वहीं से रास्ता भटक गए। लेकिन मुझे अपनी लड़कियों पर गर्व है और मैंने एक कप्तान के तौर पर अपनी नेतृत्व क्षमता का आनंद लिया।

विमेंस प्रीमियर लीग का यह तीसरा मुक़ाबला था लेकिन सबसे रोमांचक मुक़ाबला यही सिद्ध हुआ। एक ऐसा मुक़ाबला जिसका पासा मैच के हर चरण में पलटता रहा। ज़ाहिर है आगे हमें ऐसे ही करीबी और रोमांचक देखने को मिल सकते हैं।

11 pm यही तो टी ट्वेंटी के खेल का रोमांच है। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि गेंदबाज़ी टीम से एक गेंदबाज़ आधी टीम को पवेलियन लौटा दे लेकिन विपक्षी टीम जीत दर्ज कर ले? जी बिलकुल वैसा ही हुआ और इसे संभव किया हैरिस और उनकी जोड़ीदार एकलस्टन ने। एक हारा हुआ मैच और उसे इन दोनों की जोड़ी ने गुजरात के जबड़े से छीन लिया। गुजरात, यूपी की आधी पारी तक अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नज़र आ रही थी लेकिन अचानक ही हैरिस ने मुक़ाबले को पलट दिया।

19.5
6
सदरलैंड, हैरिस को, छह रन

छक्‍का लगा दिला दी गई है जीत, क्‍या बात है हैरिस, कमाल की बल्‍लेबाजी, ऑफ स्‍टंप पर फुल टॉस, डीप स्‍क्‍वायर लेग की ओर उठाकर मार दिया है छक्‍के के लिए

19.4
4
सदरलैंड, हैरिस को, चार रन

पांचवें स्‍टंप पर लेंथ बॉल, अरे मिस फील्‍ड हो गई है वहां पर, डीप कवर पर उठाकर मारा था, टाइम नहीं कर पाई, फ‍िल्‍डर गेंद रोकने के लिए आगे आई लेकिन गेंद टर्न होकर बाउंड्री तक पहुंच गई

अब हैरिस ने लिया है रिव्‍यू, अरे अरे अरे वाइड है यह

19.4
1w
सदरलैंड, हैरिस को, 1 वाइड

पांचवें स्‍टंप पर लेंथ बॉल, कट का प्रयास लेकिन बल्‍ले से संपर्क नहीं

19.3
4
सदरलैंड, हैरिस को, चार रन

अरे वाह, एक और चौका इनके बल्‍ले से, मिडिल स्‍टंप पर ओवर पिच, गेंदबाज के सिर के ऊपर से उठाकर मार दिया है साइट स्‍क्रीन की ओर किसी के पास कोई मौका नहीं वहां पर

19.2
2
सदरलैंड, हैरिस को, 2 रन

ऑफ स्‍टंप पर फुल टॉस, फ्लिक कर दिया है वाइड लांग ऑन की ओर, डाइव लगाकर रोका, सोफी के पास बैट नहीं था, नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर थ्रो, लेकिन सदरलैंड नहीं लपक सकी गेंद, वरना रन आउट होती

स्‍नेह राणा भूल गई थी कि वाइड और नो बॉल का रिव्‍यू लिया जा सकता है, स्‍नेह राणा अब अंपायर के पास, एकलस्‍टन भी अंपायर से बहस करती हुई, लेकिन ऐसा लगता है कि अब रिव्‍यू लिया जा रहा है और जी हां यह वाइड ही है

19.2
1w
सदरलैंड, हैरिस को, 1 वाइड

छठे स्‍टंप के बाहर वाइड यॉर्कर, संपर्क नहीं, लेकिन अंपायर ने कहा वाइड

19.1
6
सदरलैंड, हैरिस को, छह रन

अरे वाह भई, छक्‍का लगा दिया है हैरिस ने इस बार, ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल कर दिया है डीप मिडविकेट पर, पहली ही गेंद पर बड़ा छक्‍का

ओवर समाप्त 1914 रन
UPW-W : 151/7CRR: 7.94 RRR: 19.00 • 6b में 19 रन की ज़रूरत
ग्रेस हैरिस37 (21b 5x4 1x6)
सोफ़ी एकल्सटन22 (12b 1x4 1x6)
एश्ली गार्डनर 4-0-34-0
किम गार्थ 4-0-36-5
18.6
1
गार्डनर, हैरिस को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर लोअर फुल टॉस, डीप मिडविकेट पर धकेला सिंगल के लिए

18.5
1
गार्डनर, एकल्सटन को, 1 रन

इस बार सिंगल ही आएगा, चौथे स्‍टंप पर लोअर फुल टॉस, लांग ऑन पर मारकर एक रन चुराया

18.4
2
गार्डनर, एकल्सटन को, 2 रन

चौथे स्‍टंप पर फुलर, लांग ऑफ पर उठाकर मारा है, एक रन होना था, लेकिन फंबल हुआ और दो रन चुरा लिए

अब तक दो एकतरफा मुकाबले और इस बार देखने को मिला है रोमांचक मैच

18.3
6
गार्डनर, एकल्सटन को, छह रन

इस बार छक्‍का लगा दिया है भई, क्‍या ही बात है, कमाल का मैच, मिडिल स्‍टंप पर लेंथ बॉल, पुल कर दिया है डीप स्‍क्‍वायर लेग पर, किसी के पास कोई मौका नहीं

18.2
2
गार्डनर, एकल्सटन को, 2 रन

एक और बार दो रन चुरा लिए हैं, ऑफ स्‍टंप पर फुल टॉस, लांग ऑन के बायीं ओर धकेला गेंद को, जब तक गेंद को रोकती दो रन चुरा लिए

18.1
2
गार्डनर, एकल्सटन को, 2 रन

ऑफ स्‍टंप पर ओवर पिच, वाइड लांग ऑन पर धकेलकर दो रन चुरा लिए हैं

ओवर समाप्त 1820 रन
UPW-W : 137/7CRR: 7.61 RRR: 16.50 • 12b में 33 रन की ज़रूरत
सोफ़ी एकल्सटन9 (7b 1x4)
ग्रेस हैरिस36 (20b 5x4 1x6)
किम गार्थ 4-0-36-5
तनुजा कंवर 4-0-29-0
17.6
1
गार्थ, एकल्सटन को, 1 रन

एक ही रन हो पाया है, चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल चुराया

17.6
2nb
गार्थ, हैरिस को, (नो बॉल) 1 रन

नो बॉल पर कैच आउट, अब होगा फ्री हिट, ऑफ स्‍टंप पर कंधे पर गेंद, डीप स्‍क्‍वायर लेग पर लपकी गई लेकिन क्‍या नो बॉल है भाई

17.5
4
गार्थ, हैरिस को, चार रन

एक और चौका क्‍या बात है, मिडिल स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, हल्‍का सा शफल किया है और रैंप कर दिया है कीपर के बायीं ओर से

17.4
4
गार्थ, हैरिस को, चार रन

इस बार भी चौका लगा दिया है गेंदबाज के बायीं ओर से, चौथे स्‍टंप पर फुलर गेंद, गेंदबाज जब तक तैयार हो पाती गेंद तो साइट स्‍क्रीन की ओर पहुंच गई, हाथ जरूर लगा था गेंद पर

17.3
4
गार्थ, हैरिस को, चार रन

एक और चौका, चौथे स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, धीमी गति से, कट किया है डीप कवर की ओर गैप में

17.2
1
गार्थ, एकल्सटन को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब लेंथ बॉल, पुल का प्रयास लेकिन इनसाइड ऐज लेकर गेंद थाई पैड पर लगी और ऑफ साइड पर गई

17.1
4
गार्थ, एकल्सटन को, चार रन

इस बार भी चौका आएगा, ऑफ स्‍टंप के करीब लेंथ बॉल, स्‍लॉग कर दिया है वाइड लांग ऑन की दिशा में, किसी के पास कोई मौका नहीं

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
यूपी वॉरियर्ज़ महिला पारी
<1 / 3>

विमेंस प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC-W862121.856
MI-W 862121.711
UPW-W 8448-0.200
बेंगलुरु8264-1.137
GG-W 8264-2.220