क्या MI के ख़िलाफ़ हो पाएगी मेग लानिंग की फ़ॉर्म वापसी?
MI ने लगातार तीन मैच जीते हैं जबकि इस सीज़न की इकलौती हार उन्हें DC के ख़िलाफ़ ही मिली थी
श्रुति रवींद्रनाथ
27-Feb-2025
Meg Lanning का बल्ला इस सीज़न खामोश रहा है • BCCI
WPL में किन टीमों के बीच मैच है?
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, 7.30 PM IST
क्या यह इस सीज़न की दो फ़ाइनलिस्ट का मैच है?
दोनों टीमों के पास छह-छह अंक हैं और दोनों अंक तालिका के शीर्ष दो में बरक़रार हैं। यह एक शुरुआती भविष्यवाणी है लेकिन क्या यह दोनों टीमें ही फ़ाइनल भी खेल सकती हैं? मुंबई इंडियंस MI ने लगातार तीन मुक़ाबले जीते हैं और उन्होंने इस सीज़न जो अपना पहला और इकलौता मैच हारा था वो मुक़ाबला वड़ोदरा में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ही ख़िलाफ़ था। MI की टीम में कमज़ोरियां मौजूद हैं लेकिन नाट सिवर-ब्रंट के प्रदर्शन ने उन कमियों ढक दिया है। सिवर-ब्रंट ने हर मैच में अपने प्रदर्शन से MI की जीत में अहम भूमिका निभाई है, जिसमें उन्हें युवा भारतीय खिलाड़ियों का भी सहयोग मिला है।
DC के लिए यह सीज़न अभी तक तुलनात्मक तौर पर उतार-चढ़ाव भरा रहा है लेकिन वह इस मैच में गुजरात जायंट्स (GG) पर एक आसान जीत हासिल कर आ रहे हैं। उस मैच में हर चीज़ DC के पक्ष में गई थी और जेस जॉनासन को नंबर तीन पर प्रमोट करने का उनका फ़ैसला भी सही साबित हुआ था। हालांकि मेग लानिंग का बल्ला अभी तक खामोश है। पिछले सीज़न तक MI के ख़िलाफ़ पांच मैचों में 45 से अधिक के औसत से रन बनाने वालीं लानिंग की फ़ॉर्म क्या DC के ख़िलाफ़ वापस आ सकती है?
वहीं इस मैच में दो गेंदबाज़ी आक्रमण की जंग भी देखने को मिलेगी। जहां MI के पास सिवर-ब्रंट और शबनिम इस्माइल होंगी तो वहीं DC के पास मारीज़ान काप और जेस जॉनासन हैं।
हालिया प्रदर्शन
DC जीत हार जीत (हालिया परिणाम सबसे पहले)
MI जीत जीत जीत
संस्कृति गुप्ता पर रहेंगी नज़रें
यूपी वॉरियर्ज़ (UPW) के ख़िलाफ़ संस्कृति गुप्ता ने 11 रन देकर दो विकेट लिए, जिसमें उन्होंने तालिया मैक्ग्रा और वृंदा दिनेश को अपनी ऑफ़ स्पिन का शिकर बनाया। नीलामी में 10 लाख में ख़रीदी गईं संस्कृति ने सीनियर महिला वनडे ट्रॉफ़ी में मध्य प्रदेश की ख़िताबी जंग में अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें उन्होंने 9 मैच में 16 विकेट चटकाए थे। वह अंतिम एकादश में अपनी जगह स्थाई करने के लिए पूरी कोशिश करेंगी।
टीम न्यूज़
DC ने अरुंधति रेड्डी की जगह तितास साधु को मौक़ा दिया था और उन्होंने दो ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए 15 रन देकर एक विकेट चटकाया था।
DC संभावित XI : 1 शेफ़ाली वर्मा, 2 मेग लानिंग (कप्तान), 3 जेमिमाह रॉड्रिग्स, 4 ऐनाबल सदरलैंड, 5 जेस जॉनासन, 6 मारीज़ान काप, 7 सारा ब्राइस, 8 निक्की प्रसाद, 9 मिन्नू मणि, 10 तितास साधु, 11 शिखा पांडे
MI ने पिछली मैच में अपनी तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण को धार देने के लिए स्पिनर पारुणिका सिसोदिया की जगह जिंतीमणि कलिता को जगह दी थी। हालांकि कलिता से एक ही ओवर की गेंदबाज़ी कराई गई जिसमें उन्होंने 12 रन दिए।
MI संभावित XI : 1 हेली मैथ्यूज़, 2 यास्तिका भाटिया, 3 नाट सिवर-ब्रंट, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 एमेलिया कर, 6 एस सजना, 7 जी कमालिनी, 8 अमनजोत कौर, 9 संस्कृति गुप्ता, 10 शबनिम इस्माइल, 11 परुणिका सिसोदिया/जिंतीमणि कलिता
श्रुति रवींद्रनाथ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।