मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
परिणाम
7वां मैच (N), बेंगलुरु, February 21, 2025, वीमेंस प्रीमियर लीग

मुंबई इंडियंस महिला की 4 विकेट से जीत, 1 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
34* (27) & 3/22
amanjot-kaur
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, बेंगलुरु
ellyse-perry
प्रीव्यू

होमग्राउंड पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी स्मृति मांधना की टीम

मुंबई की टीम भी अच्छी लय में नज़र आ रही है, लेकिन मैथ्यूज़ को गेंदबाज़ी के अलावा बल्लेबाज़ी में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा

Danni Wyatt-Hodge and Smriti Mandhana got RCB's chase off to a blinding start, Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru, WPL 2025, Vadodara, February 17, 2025

RCB इस सीज़न अपने घरेलू मैदान पर चार मैच खेलेगी  •  BCCI

WPL में किन टीमों के बीच मैच है ? रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, 21 फ़रवरी 2025
इस मैच से क्या उम्मीद की जाए:
RCB के भारतीय खिलाड़ी बनाम MI के विदेशी खिलाड़ी
मज़बूत नजर आ रही RCB की टीम घरेलू चरण में अपनी शानदार लय बरक़रार रखना चाहेगी। इस सीज़न उनके पक्ष में कई चीज़ें जा रही हैं, भले ही वे पिछले सीज़न के कई मैच-विनर्स के बिना खेल रहे हों, लेकिन उनके भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया है। स्मृति मांधना शानदार फ़ॉर्म में हैं, ऋचा घोष ने दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और गुजरात जायंट्स के ख़िलाफ़ तूफ़ानी पारी खेली थी। वहीं, रेणुका सिंह की नई गेंद से गेंदबाज़ी भी एक बड़ी सकारात्मक बात रही है। वे चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने घरेलू दर्शकों के सामने इस मौक़े का पूरा फ़ायदा उठाना चाहेंगे, जहां उन्होंने पिछले सीज़न पांच में से तीन मैच जीते थे। इस बार वे यहां चार मैच खेलेंगे।
मुंबई इंडियंस (MI) की बात करें तो अब तक उनका खेल विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर रहा है। नैट सिवर-ब्रंट बल्ले और गेंद दोनों से शानदार फ़ॉर्म में हैं। उन्होंने DC के ख़िलाफ़ 59 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाए थे। हालांकि उनकी टीम हार गई थी, लेकिन इसके बाद जायंट्स के ख़िलाफ़ 57 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को पहली जीत दिलाई। गेंदबाज़ी में हेली मैथ्यूज़ और एमेलिया कर उनकी प्रमुख विकेट लेने वाली गेंदबाज़ रही हैं। MI की टीम अपने भारतीय खिलाड़ियों, ख़ासतौर पर बल्लेबाज़ों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी ताकि वे बड़े स्कोर बना सकें।
टीम न्यूज़ और संभावित प्लेइंग XI
RCB ने दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में प्रेमा रावत को बाहर कर एकता बिष्ट को शामिल किया। इस अनुभवी बाएं हाथ की स्पिनर ने वापसी करते हुए 35 रन देकर दो विकेट लिए और मारिज़ान काप और जेस जॉनासन को आउट किया।
संभावित XI (RCB): स्मृति मांधना (कप्तान), डैनी वायट-हॉज, एलिस पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका अहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, एकता बिष्ट, किम गार्थ, वी. जे. जोशिता, रेणुका सिंह
MI ने जायंट्स के ख़िलाफ़ अपने पिछले मैच में दो बदलाव किए। पारुणिका सिसोदिया को सैक़ा इशाक़ की जगह और जी. कमालिनी को जी कलिता की जगह शामिल किया गया। कमालिनी ने निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए केवल एक गेंद खेली, जबकि सिसोदिया ने दो ओवरों में 20 रन दिए।
संभावित XI (MI): यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज़, नैट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एमेलिया कर, जी. कमलिनी, एस. सजना, अमनजोत कौर, संस्कृती गुप्ता, शबनीम इस्माइल, पारुणिका सिसोदिया
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र : रेणुका सिंह और हेली मैथ्यूज़
रेणुका सिंह का WPL 2024 में प्रदर्शन ख़ास नहीं था, लेकिन इस सीज़न उन्होंने ज़बरदस्त वापसी की है। उन्होंने वड़ोदरा में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में तीन मैचों में 10 विकेट लिए थे और वहीं से अपनी फ़ॉर्म जारी रखी है। नई गेंद से पिच से मदद लेते हुए उन्होंने RCB के पिछले दो मैचों में 5 विकेट लिए हैं। DC के ख़िलाफ़ जीत के बाद उन्होंने माना कि उन्होंने अपनी गति और आउटस्विंग पर मेहनत की है, और अब बेंगलुरु में भी अपनी लय बनाए रखना चाहेंगी।
हेली मैथ्यूज़ की बल्लेबाज़ी अब तक खास नहीं रही, लेकिन उनकी गेंदबाज़ी अहम रही है। पहले मैच में उन्होंने शेफ़ाली वर्मा को अपनी ऑफ़ स्पिन से आउट किया था। दूसरे मैच में उन्होंने किफ़ायती गेंदबाज़ी करते हुए 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए और जायंट्स को 120 रन पर रोक दिया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

Language
Hindi
जीत की संभावना
MI-W  100%
RCB-WMI-W
100%50%100%RCB-W पारीMI-W पारी

ओवर 20 • MI-W 170/6

मुंबई इंडियंस महिला की 4 विकेट से जीत, 1 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
मुंबई इंडियंस महिला पारी
<1 / 3>

वीमेंस प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC-W853100.396
MI-W 853100.192
GG-W 84480.228
RCB-W8356-0.196
UPW-W 8356-0.624